Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर बैठ जाओ, वरना हाथ पैर टूट जाएंगे', आतिशी ने बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया धमकाने का आरोप

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 04:39 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की कालकाजी सीट से प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गुंडागर्दी और मारपीट का आरोप लगाया है। बिधूड़ी के भतीजे ने AAP कार्यकर्ताओं से कहा कि घर बैठ जाओ वरना हाथ पैर टूट जाएंगे ये हमारा चुनाव है। आतिशी ने कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की है।

    Hero Image
    कालकाजी में AAP उम्मीदवार आतिशी ने लगाया रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर धमकाने का आरोप। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर आप कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है।

    कालकाजी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी आतिशी ने शिकायत पत्र में लिखा कि भाजपा प्रत्याशी के भतीजे गुंडागर्दी कर रहे हैं। रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आप कार्यकर्ताओं से कहा है कि घर बैठ जाओ, वरना हाथ पैर टूट जाएंगे, ये हमारा चुनाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हार के डर से रमेश बिधूड़ी के भतीजे और रिश्तेदार कर रहे गुंडागर्दी'

    आतिशी ने कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। इसको लेकर आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया कि कालकाजी में हार के डर से रमेश बिधूड़ी के भतीजे और रिश्तेदार गुंडागर्दी पर उतर आए।

    चुनाव अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर कार्रवाई की मांग की

    सोमवार शाम को भाजपा वालों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया, धमकाया और जोर-जबरदस्ती की। कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बदतमीजी की। इस पर चुनाव अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर कार्रवाई की मांग की गई है।

    यह भी पढ़ें: 'मोहल्ला क्लिनिक और फ्री शिक्षा बंद हो जाएगी, मैंने पहले ही कहा था...'; केजरीवाल का BJP पर हमला

    आतिशी ने चिट्ठी में लिखा कि यह घटना गोविंदपुरी के गली नंबर-एक में 20 जनवरी को हुई। रेखा बस्सी, संजय गुप्ता, मणि ममता, आराधना, सुनीता पांडे, शेर सिंह, हरि शकर गुप्ता और अन्य सहित आप कार्यकर्ताओं भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकी दी।

    वहीं पर दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि धोबी समाज के लिए आप बनाएगी धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड -ये लोग बोर्ड में अपनी समस्याएं और सुझाव दे सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनके प्रेस थड़े को नियमित और लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धोबी समाज के लोगों से बिजली और पानी का चार्ज कमर्शियल नहीं, बल्कि घरेलू लिया जाएगा।

    यह भी  पढ़ें: दिल्ली की इस सीट पर वोटिंग से पहले AAP को बड़ा झटका, विधायक समेत कई नेता ने थामा भाजपा का दामन