Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहल्ला क्लिनिक और फ्री शिक्षा बंद हो जाएगी, मैंने पहले ही कहा था...'; केजरीवाल का BJP पर हमला

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 02:50 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ठीक वैसे-वैसे बयानबाजियों और वादों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया है। जिसमें युवाओं छात्रों और गरीबों को साधने का प्रयास किया। जिसके बाद AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने घेरा है। लेख में पढ़िए क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर हमला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:  भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के पहले भाग से महिलाओं व बुजुर्गों को साधने का प्रयास किया था। वहीं, संकल्प पत्र के दूसरे भाग में दिल्ली के युवाओं, छात्रों, आर्थिक रूप से गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो-टैक्सी चालकों, रेहड़ी पटरी लगाकर आजीविका कमाने वालों और घरेलू सहायकों के लिए कई घोषणाएं की हैं। अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP को घेरते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

    सरकारी स्कूलों की फ्री शिक्षा बंद कर देंगे-केजरीवाल

    जिसमें उन्होंने कहा कि "जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी (Delhi BJP) ने कबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।"

    दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि "मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाईयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे।

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संकल्प पत्र 2 जारी करते सांसद अनुराग ठाकुर साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,मनोज तिवारी,हर्ष मल्होत्रा, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता व अन्य।

    लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। गलत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग।"

    वहीं पर दिल्ली में बीजेपी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को फ्री शिक्षा देंगे। जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता करने के साथ ही, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: दिल्ली की इस सीट पर वोटिंग से पहले AAP को बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने थामा भाजपा का दामन

    ऑटो-टैक्सी चालकों और घरेलू सहायकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा व उनके समस्याओं के समाधान के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा, SC छात्रों को हर महीने ₹1 हजार', BJP के संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी

    comedy show banner
    comedy show banner