'KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा, SC छात्रों को हर महीने ₹1 हजार', BJP के संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी
Delhi Election 2025 के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपने संकल्प पत्र (Delhi BJP Manifesto) का पार्ट-2 जारी किया है। इसमें पार्टी ने जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये देने का एलान किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर बिजली पानी सड़क व अन्य सभी समस्याएं हल करेंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग मंगलवार को जारी किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी करते हुए दिल्ली में सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है।
उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है। पांच वर्ष में संकल्प से सिद्धि तक पहुंचेंगे। जब विकसित भारत की बात करते हैं तो विकसित दिल्ली की आवश्यकता है। भाजपा की जहां भी सरकार रही जनकल्याण उनकी प्राथमिकता रही। केंद्र सरकार भी राज्य सरकारों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ सुविधाएं भी दी।"
बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणाएं
- सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छोत्रों को केजी से पीजी तक निश्शुल्क शिक्षा।
- युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और दो बार के आवेदन शुल्क परीक्षा के लिए यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति।
- तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनूसिचत जाति के छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये।
- ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
- घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
AAP सरकार ने नहीं लागू की केंद्र की योजनाएं- भाजपा
भाजपा नेता ने कहा, "सबसे बड़ी आपदा कोरोना थी। उस समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याण पर काम किया। निश्शुल्क राशन व टीका उपलब्ध कराया। जनकल्याणकारी योजनाओं लाई गई। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में केन बेतवा को जोड़ने का काम केंद्र व भाजपा सरकार ने किया। पहाड़ों पर भी स्वच्छ जल आता है, लेकिन आप 'दा' सरकार ने दिल्ली में जल जीवन मिशन लागू नहीं किया। आयुष्मान भारत योजना यहां लागू नहीं किया। राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आप 'दा' सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया।"
बिजली, पानी, सड़क की समस्या करेंगे हल- भाजपा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भाजपा की सरकार बनने पर बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी समस्याएं हल करेंगे। पड़ोसी राज्य, एनडीएमसी, नगर निगम व केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने दलालों को समाप्त कर दिया। लाभार्थियों तक सीधे लाभ पहुंच रहा है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है।"
दिल्ली सरकार ने किया 2600 करोड़ का घोटाला- अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा, "दूसरी ओर आप 'दा' सरकार ने दिल्ली ने कोरोना संकट के समय 2600 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया। कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं किया। दिल्ली सरकार को जवाब देना होगा। जल बोर्ड घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक लैब जांच घोटाला, शीशमहल घोटाले पर विधानसभा में चर्चा क्यों नहीं हुई?"
अनुराग ठाकुर ने कहा, "भाजपा की सरकार बनने के बाद आप के घोटाले की एसआइटी की जांच शुरू होगी। यह दिल्लीवासियों से वादा है। यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बोलता है कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा। केंद्र सरकार पर एक रुपये का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका। दिल्ली सरकार का बजट पहली बार घाटे में है। केंद्र की मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।