Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में AAP, BJP और कांग्रेस के मुफ्त वादे तैयार, किसके पिटारे में क्या-क्या? यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:47 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं। तीनों ही दलों ने मुफ्त सुविधाएं देने का ऐलान किया है। इन दलों ने सीधे कैश देने की प्रथा को जारी रखा है। इनके पिटारे में कई खास वादे भी हैं जो आपको जानना जरूरी है। जानिए किस पार्टी ने क्या-क्या वादे किए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली चुनाव को लेकर आप, कांग्रेस और बीजेपी ने जारी किए चुनावी वादे।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली चुनाव को लेकर शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली की तीन बड़ी पार्टियों आप, कांग्रेस और बीजेपी का मेनिफेस्टो सामने आ गया है। तीनों दलों ने मुफ्त की रेवड़ियों का एलान किया है। सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा एलान किया। इसके बाद बाकी दल भी इसमें जुड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी का चुनावी एलान

    मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो वह महिलाओं को 2100 रुपये की मासिक मदद उपलब्ध कराएंगे। पहले उन्होंने 1000 रुपये देने का वादा किया था। फिर चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये करने की घोषणा की। 

    संजीवनी योजना

    आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का वादा किया गया है। यह इलाज सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में उपलब्ध होगा।

    पुजारियों और ग्रंथियों को मासिक वेतन

    आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए भी घोषणा की। पार्टी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर महीने सम्मान राशि के तौर पर दी जाएगी।

    कांग्रेस द्वारा किए चुनावी वादे

    युवा उड़ान योजना

    दिल्ली चुनाव में कांग्रेस भी पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरी है। वह अपनी खोई जमीन पाने के लिए कई चुनावी घोषणाएं की। पार्टी ने बेरोजगार युवकों को 8500 रुपये हर महीने देने की बात कही। इसके साथ ही उन्हें एक साल की अप्रेंटिसशिप पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का मकसद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

    महाकुंभ के तर्ज पर छठ पूजा का आयोजन

    कांग्रेस पूर्वांचली वोटरों को आकर्षित करना चाहती है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने छठ पर्व को महाकुंभ के तर्ज पर आयोजित करने का एलान किया है। पार्टी ने कहा कि यमुना किनारे इसके लिए जगह निर्धारित की जाएगी और इसका नाम दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा। इससे इसकी अपनी खास पहचान बन सकेगी।

    500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर

    कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया।  

    भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादे

    महिला समृद्धि योजना

    बीजेपी ने आप से एक कदम आगे बढ़ते हुए दिल्ली की महिलाओं 2500 रुपये हर माह देने का एलान किया है। इसके अलावा महिलाओं 500 सौ रुपये में गैस सिलेंडर और होली-दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर का भी वादा किया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये नकद देने का एलान किया।

    बुजुर्गों के लिए पेंशन

    दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बीजेपी ने खास एलान किया है। 60 से 70 आयु के बुजुर्गों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी। वहीं 70 से अधिक आयु के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन का वादा किया। 

    आयुष्मान योजना होगी लागू

    बीजेपी ने सरकार बनते ही दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करने की बात कही है। इसके साथ ही 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया। 

    comedy show banner
    comedy show banner