Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतिशी सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं', दिल्ली की CM को लेकर रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया विवादित बयान

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 05:40 PM (IST)

    Ramesh Bidhuri again controversial statement दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया है। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर साधा निशाना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी को लेकर एक बयान दिया है। बिधूड़ी ने कहा है कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं।

    आगे कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले भी दिया था विवादित बयान

    केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं। 2 करोड़ की कार चलाते हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए। पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट (Kalkaji Vidhan Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने बीते दिन इससे पहले एक के बाद एक दो विवादित बयान दिए थे।

    पहले उन्होंने कहा कि वह कालकाजी क्षेत्र की सड़कें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के गाल जैसी बना देंगे, इस पर विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। उसके बाद कहा कि आतिशी मार्लेना तो अब सिंह बन गई हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: नई दिल्ली के अलावा ये सीट बनी सबसे हॉट, दिग्गजों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

    केजरीवाल के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने भी जताई थी कड़ी आपत्ति 

    इसके साथ ही उन्होंने सीएम आतिशी (Atishi) पर भी उनके पिता को लेकर अमर्यादित बयान दिया था, जिस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।

    केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि भाजपा (Delhi BJP) नेताओं अपने बयानों से बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। भाजपा के नेता मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री को अपमानित किया जा रहा है। जिसे जनता सहन नहीं करेगी। महिलाएं इसका बदला इस चुनाव में जरूर लेंगी।

    यह भी पढ़ें: जूता बांटने को लेकर मुश्किल में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत