जूता बांटने को लेकर मुश्किल में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत
Delhi Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप है। मंदिर मार्ग पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार वर्मा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मंदिर मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
बताया गया कि यह शिकायत उस घटना से जुड़ी हुई है, जिसमें वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटते देखा गया था।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। आप की ओर से कहा गया कि अगर खुलेआम ऐसा हो रहा है तो चुनाव आयोग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
वहीं, आप ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए सवाल खड़े किए हैं। आप ने कहा कि खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही⁉️
एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।
खुलेआम आचार… pic.twitter.com/BQ8lFAi299
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
बता दें कि प्रवेश वर्मा ने आज ही बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली सीट से नामांकन किया है। नई दिल्ली सीट से उनके सामने आप से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है।
अब तक दर्ज हो चुके हैं 178 मामले
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में 23 नए मामले दर्ज किए हैं। सात जनवरी से 14 जनवरी के बीच प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं व रिटर्निंग अधिकारियों की शिकायतों पर सभी 15 जिला पुलिस द्वारा अबतक 178 मामले दर्ज किए हैं।
पिछले आठ दिन में विभिन्न जिला पुलिस ने 123 अवैध हथियार व 92 कारतूस जब्त किए हैं। शराब की जमाखोरी व बंटवारे तथा पैसों के बंटवारे पर दिल्ली पुलिस की सबसे अधिक नजर हैं। अब तक दिल्ली पुलिस 19.88 लाख लीटर शराब जब्त कर चुकी है। पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर इसके लिए अत्यधिक चौकसी बरती जा रही है। संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
यह भी पढे़ं- Delhi Chunav 2025: दिल्ली की ये चर्चित सीट... तीन बार से हार का सामना कर रही BJP; पढ़ें पूरा इतिहास
इस दौरान पुलिस ने करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य के 59.05 किलो विभिन्न तरह की ड्रग्स बरामद की है। पुलिस ने लोगों के पास से 1.14 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। उक्त पैसों के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस ने अब तक 37.39 किलो चांदी भी जब्त की है। असामाजिक तत्वों, घोषित बदमाशों, जमानत पर बाहर आए बदमाशों व शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में अबतक 7454 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।