Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दहशत में पूरी दिल्ली...', केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा हमला; कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

    पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा कि दिल्ली में दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं। केजरीवाल ने कहा आज दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कानून-व्यवस्था का मजाक बनाकर रखा है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    केजरीवाल ने अमित शाह पर हमला बोला है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

    केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरेआम हत्याएं हो रही हैं। केजरीवाल ने लिखा कि अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूं। एक परिवार की दुकान पर दिनदहाड़े गोलियां चली थीं। दूसरे परिवार से फोन पर करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई और ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है।

    केजरीवाल लिखते हैं कि रोज अखबारों में खबरें छप रही हैं। क्या किसी ने ये सोचा था कि दिल्ली एक दिन देश का extortion Capital बन जाएगा?

    उन्होंने लिखा कि ये सब अमित शाह के घर के कुछ किलोमीटर दूर ही हो रहा है। दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं और ये लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।

    'दिल्ली को सुरक्षित बनाकर रहेंगे, चाहे हमारे पास पावर हो या नहीं'

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को द्वारका में पदयात्रा निकाली। इस दौरान वह कई गलियों में गए जहां पर उन्होंने दुकानदारों, महिलाओं और बच्चों से हाथ मिलाया। बुजुर्गों को गले लगाया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। यही नहीं केजरीवाल ने बच्चों और महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान उनके साथ विधायक विनय मिश्रा व अन्य नेता मौजूद रहे।

    लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हर मुस्कान और हर आशीर्वाद में एक ही संदेश था, आम आदमी पार्टी पर विश्वास और एक बेहतर कल की उम्मीद। अमित शाह ने दिल्ली का इतना बुरा हाल कर दिया है कि आज बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती हैं।

    केजरीवाल ने कहा कि आज हम कसम खाकर जा रहे हैं कि दिल्ली को सुरक्षित बनाकर रहेंगे, चाहे हमारे पास पावर हो या ना हो। वे कह रहे हैं कि हमारे पास पावर नहीं है। मेरी पावर इन किताबों से नहीं आती। मेरी पावर जनता से आती है। आज अगर हम चुप रहे तो ऐसा हाल हो जाएगा कि दिल्ली जीने लायक नहीं बचेगी।

    यह भी पढ़ें- Maharashtra: कॉलेज की फीस भरने के लिए इंजीनियरिंग के छात्र ने की चोरी, दुकान से चुरा लिए 54 मोबाइल फोन; देखें वीडियो

    पदयात्रा में केजरीवाल ने कहा कि आपने दस साल पहले मुझे जिम्मेदारी दी थी। आपने कहा था कि बिजली ठीक कर दो, मैंने बिजली ठीक कर दी। आपने कहा था स्कूल ठीक कर दो, मैंने दिल्ली सरकार के स्कूल शानदार बना दिए। आपने मुझे कहा मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बना दो, मैंने वो भी बना दिया। आपने अमित शाह को दिल्ली को सुरक्षित बनाने की एक ही जिम्मेदारी दी थी, इन्होंने पूरी दिल्ली के अंदर गैंगवार शुरू करा दिए। हम चुप नहीं रहने वाले हैं। अगर आज आप खड़े होकर नहीं बोलेंगे तो दिल्ली के अंदर ऐसा हाल हो जाएगा कि दिल्ली जीने लायक नहीं बचेगी।

    यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में बड़ी वारदात... कचरे की ढेर में 2 बम फटे, एक को किया गया डिफ्यूज; अफरा-तफरी के बाद इलाके में सनसनी

    कई काम करने हैं बाकी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने काम आपने दिए, सारे काम किए। कई काम करने बाकी हैं, अब करेंगे। अगली सरकार आएगी, पांच साल में और काम करेंगे। जितनी टूटी सड़कें पड़ी हैं, वो भी ठीक कराएंगे। सीवर-पानी की जो समस्या है, वो भी ठीक कराएंगे, लेकिन सबसे पहले तो घर के लोगों की सुरक्षा है। एक वक्त की रोटी कम खा लेंगे पर मां-बहन की इज्जत लुट जाए तो कहां जाएंगे।