Gaya News: गया में बड़ी वारदात... कचरे की ढेर में 2 बम फटे, एक को किया गया डिफ्यूज; अफरा-तफरी के बाद इलाके में सनसनी
गया में एक बड़ी वारदात हुई है। दरअसल गया के डोमटोली मोहल्ले में कचरे की ढेर में दो बम विस्फोट हुए जिसमें दो किशोर जख्मी हो गए। पुलिस जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि एक एक्टिव बम को डिफ्यूज भी किया गया है। इस घटना के बाद लोग सहम गए हैं।
जागरण संवाददाता, गया। गया रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कोतवाली थाना क्षेत्र के डोमटोली मोहल्ले में बुधवार को कचरे की ढेर में एक-एक कर दो बमों में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर कचरा चुनते दो किशोर जख्मी हो गए।
बम विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुट गए और दोनों किशोरों को तत्काल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। दोनों की पहचान 16 वर्षीय लक्ष्मण कुमार एवं 17 वर्षीय बादल कुमार के रूप में हुई है।
बम निरोधक दस्ते ने एक बम को डिफ्यूज किया
बम विस्फोट की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर पीएन साहू एवं कोतवाली थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। कचरे की ढेर से एक सक्रिय बम बरामद किया गया। जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया। एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
एएसपी ने बताया कि बरामद बम साधारण विस्फोटक क्षमता वाला था। फिर भी पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। विस्फोट की चपेट में आए दोनों नाबालिग मामूली जख्मी हैं। दोनों सुरक्षित हैं। उपचार चल रहा है।
कुछ दिन पहले भी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामसागर रोड की एक कबाड़ दुकान में बम विस्फोट हुआ था। उसमें दुकानदार जख्मी हो गए थे। उस मामले की जांच अभी चल ही रही है कि कूड़े की ढेर में दूसरे विस्फोट की घटना हो गई। लोग असामाजिक तत्वों की हरकत के संदेह से सहमे हैं।
कचरा और कबाड़ी दुकान से खतरे की घंटी, नहीं अलर्ट है पुलिस
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में डोमटोली मोहल्ला में बुधवार को बम विस्फोट की घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिस स्थान पर बम विस्फोट हुआ है।
वहां के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि यहां पर कचरा में बम को साजिश के तहत रखा गया था, कचरा चुनने के क्रम में लाया गया। यह तो जांच का विषय है। लेकिन घटनास्थल पर इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि अगर कचरा पर बम विस्फोट नहीं होता तो जख्मी दोनों नाबालिग बच्चे कबाड़ी दुकान में संग्रहित वस्तु को बेचने वाले थे। वैसे कबाड़ी दुकानदार जख्मी हो जाता।
इस तरह देखा जाए तो फैले कचरा और अलग-अलग थाना क्षेत्र में संचालित कबाड़ी की दुकान से खतरा की घंटी के संकेत मिल रहे हैं। चूंकि पिछले एक पखवारा में बम विस्फाेटक की यह दूसरी घटना है।
यह तो संयोग माने की कि जो बम विस्फोट हुआ, वह कमजोर और साधारण था, अगर कोई शक्तिशाली बम विस्फोट होती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों की माने तो शहरी क्षेत्र और आसपास थाना की पुलिस कभी भी कबाड़ी दुकानों की जांच नहीं करता है।
अगर इन कबाड़ी दुकानों की नियमित से जांच कराने की जरूरत है। चूंकि कबाड़ीकी दुकानें घनी आबादी वाले क्षेत्र में संचालित है। अगर पुलिस प्रशासन अभी अलर्ट नहीं हुई तो यह बम विस्फोट की घटना बड़ी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बम निरोधक दस्ता व एफएसएल की पहुंची टीम
घटनास्थल पर एक जिंदा बम मिला था। इस कारण से घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था। दस्ता में जवानों ने घटना पर फैले कचरा को बारिकी से जांच की। उसके बाद बरामद बम को पहले बाल्टी में पानी भरकर डाला गया।
बरामद बम पानी में बैठने की जगह छहला गया। तब उसे दस्ता ने डफ्यूज किया। इसी क्रम में एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की पड़ताल की। टीम ने घटनास्थल से सूतली और गंधक का मात्रा मिले हैं। जिस सबूत के तौर पर संग्रहित कर जांच किया जा रहा है।
घायल नाबालिग रहता है ननिहाल में
एएसपी नगर पीएन साहू ने बताया कि बम विस्फोट में जख्मी लक्ष्मण और बादल दोनों अपना भाई है। गया शहर के डोम टोली मोहल्ला में ननिहाल में रहता है। उसके परिवार वालों से पुलिस ने पूछताछ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।