Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिला सम्मान और संजीवनी योजना से बौखला गए...', आतिशी को कर सकते हैं गिरफ्तार; दो विभागों के नोटिस पर बोले केजरीवाल

    महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभागों के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये लोग महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से बौखला गए हैं। फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है। कई नेताओं के घर छापेमारी हो सकती है।

    By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 25 Dec 2024 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो। सौ.- सोशल मीडिया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 'महिला सम्मान योजना' और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने "संजीवनी योजना" के लिए शुरू किए गए पंजीकरण को अवैध बताया है। साथ ही लोगों से किसी के झांसे में ना आने और निजी जानकारी शेयर करने से बचने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान- केजरीवाल

    इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बगैर नाम लिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में दिल्ली सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

    आप संयोजक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। आज 12 बजे इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।"

    ये भी पढ़ें-

    AAP की दो योजनाओं पर दिल्ली सरकार के विभागों ने उठाए सवाल, रजिस्ट्रेशन को बताया अवैध; कहा- निजी जानकारी शेयर न करें

    दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

    दोनों योजनाओं के लिए केजरीवाल ने की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

    उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की शुरुआत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2100 रुपये हर महीने देने और संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का मुफ्त में दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराए जाने का वादा किया है।

    मंत्रियों और विधायकों ने अपने इलाके में शिविर लगाकर कराया पंजीकरण

    आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंगलवार को दोनों योजनाओं के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सरकार के मंत्रियों व विधायकों ने वालंटियर्स को साथ लेकर जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का पंजीकरण कराया।

    आज सिसोदिया कराएंगे लोगों का पंजीकरण

    आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स अपने-अपने इलाके में कैंप लगाने के साथ ही माइक से घोषणा भी कर रहे हैं ताकि कोई रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाए। इसी तरह बुधवार को भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई मंत्री, विधायक और वालंटियर्स शिविर लगाकर लोगों का पंजीकरण कराएंगे।

    मंगलवार को दोनों योजनाओं के तहत पंजीकरण अभियान को पूरी दिल्ली में चलाया गया। इस अभियान में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा के मोतियाखान, गली कासिमजान में शिविर लगाकर लोगों के पंजीकरण कराए।