Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:10 AM (IST)

    दिल्ली में Mukhyamantri Mahila Samman Yojana और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज सोमवार से शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हाल ही में हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी। एक महिला सम्मान योजना थी। महिलाओं की सुविधा के लिए हमने घोषणा की थी कि हम उनके बैंक खातों में 2100 रुपये जमा करेंगे। इसका पंजीकरण सोमवार से शुरू हो रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का पंजीकरण आज शुरू। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आज सोमवार से दिल्ली में जनता के लिए घोषित दो बड़ी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसमें पहली योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) है, जबकि दूसरी संजीवनी योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना के तहत आप सरकार हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देगी, वहीं संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे।

    महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना की घोषणा करते आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी व मनीष सिसोदिया।

    केजरीवाल की अपील- अपने मतदाता पहचान पत्र रखें तैयार

    अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग लोगों और महिलाओं से अपील की है कि वे अपना मतदाता पहचान पत्र तैयार रखें। इन योजनाओं के लिए दिल्ली का मतदाता होना जरूरी है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने यह भी कहा कि लोग यह भी जांच लें कि उनका वोट कहीं काट तो नहीं दिया गया है।

    अगर किसी का वोट कट गया होगा, तो ऐसे लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवा देने की भी उन्होंने बात कही है। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में 35-40 लाख महिलाओं और संजीवनी योजना के तहत 10-15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलने का दावा किया है। केजरीवाल ने कहा कि वह स्वयं, मुख्यमंत्री आतिशी व मनीष सिसोदिया लोगों के पंजीकरण फार्म भरवाएंगे।

    हर गली-मोहल्ले तक पहुंचने की योजना

    आम आदमी पार्टी के लिए अभी तक का दिल्ली का यह पहला ऐसा विधानसभा चुनाव है, जिसमें आप ने चुनाव प्रचार में माइक्रो मैनेजमेंट पर पूरी तरह से फोकस बढ़ा दिया है। आप की रणनीति इसके माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र में की हर मोहल्ले की हर गली तक पहुंचना है। आप की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जा चुके प्रत्याशी जहां अपनी दमखम दिखाने के लिए अपनी टीमों के साथ चुनाव मैदान में है।

    हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार

    आम आदमी पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से चुनाव प्रबंधन की रणनीति तैयार कर चुकी है। रणनीति के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग योजना बनाई गई है, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र में उच्च, मध्यम, निम्न वर्ग और झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में बांटा गया है। इनके लिए चुनाव प्रचार के अलग-अलग प्लान बनाए गए हैं।

    भाजपा से पहले सभी सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

    चुनाव प्रचार के लिए जो टीम बनाई गई हैं, उनको अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। मसलन अगर टीम झुग्गी इलाके में जाएगी, तो वहां प्रचार के मुद्दे अलग होंगे। इसी तरह मध्यम वर्ग में प्रचार की टीम पार्टी के लिए वोट मांगने जाएंगे, तो वहां के मुद्दे अलग होंगे।

    आप नेता मानते हैं कि अन्य दलों से खासकर भाजपा से पहले सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देने से उन्होंने रणनीतिक तौर पर बढ़त जरूर बना ली है, मगर में वह इस क्रम को आगे भी रखना चाहते हैं। आप की रणनीति यह है कि जब तक दूसरे दल प्रत्याशी घोषित कर चुनाव मैदान में उतरें, उससे पहले उनके प्रत्याशी व पार्टी द्वारा लगाई गई टीमें अपने-अपने विस क्षेत्र में प्रचार का एक-एक राउंड पूरा कर चुकी हों।

    ‘पंजाब की तरह दिल्ली में भी महिला सम्मान AAP की चुनावी घोषणा’

    भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, जैसे चुनाव से पहले पंजाब में आप सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी, वैसे ही घोषणा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। पंजाब में महिलाओं को एक रुपया नहीं मिला है। जबकि भाजपा ने सभी राज्यों में वादे पूरे किए हैं।

    प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर स्वराज ने कहा कि केजरीवाल ने लोकसभा के चुनाव से पहले भी 1,000 रुपये प्रतिमाह महिलाओं को देने की घोषणा की थी, लेकिन एक रुपया नहीं दिया। इसलिए दिल्ली में यह घोषणा केवल चुनावी जुमला है।

    उन्होंने प्रश्न किया कि केजरीवाल जवाब दें की उनके निजी सचिव ने उनके ही आवास में महिला सांसद स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया था पर उन्होंने चुप्पी बनाये रखी, उस समय महिला सम्मान कहां था। जबकि निजी सचिव को पंजाब सरकार का सलाहकार बना दिया। आयुष्मान योजना को राजनीतिक द्वेष से दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।