Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे मनीष की याद आती है': जन्मदिन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए लिखा खास मैसेज

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 10:57 AM (IST)

    Arvind Kejriwal Birthday दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से पोस्ट कर अपने सहयोगी और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया है। मनीष सिसौदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं क्योंकि उनकी जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज हो रही हैं।

    Hero Image
    'मुझे मनीष की याद आती है': जन्मदिन पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए लिखा खास मैसेज

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Arvind Kejriwal Birthday : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज बुधवार (16 अगस्त) को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं।

    इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से पोस्ट कर अपने सहयोगी और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया झूठे मामले में जेल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज मेरा जन्मदिन है। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आती है। वह झूठे मामले में जेल में है। आइए आज हम सब प्रतिज्ञा करें- कि हम भारत में जन्म लेने वाले हर बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। वही मजबूत भारत की नींव रखेगा। इससे भारत को नंबर- 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।

    - अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

    पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को उनके 55वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

    कब से जेल में हैं मनीष सिसौदिया?

    उल्लेखनीय है कि मनीष सिसौदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं क्योंकि उनकी जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज हो रही हैं।

    वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मार्च में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी। क्लिक कर पढ़ें विस्तृत जानकारी