Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐश्वर्या राय बच्चन को AI तस्वीरों के गलत इस्तेमाल पर राहत, दिल्ली HC ने कहा-गरिमा से जीने का है अधिकार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐश्वर्या राय बच्चन की याचिका पर उनकी AI जेनरेटेड तस्वीरों के इस्तेमाल पर रोक लगाई। अभिनेत्री ने कपड़ों और उत्पादों पर तस्वीरों के अनधिकृत प्रयोग के खिलाफ याचिका दायर की थी। न्यायालय ने इसे ऐश्वर्या राय की गरिमा के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन माना है। इसी तरह अभिषेक बच्चन ने भी अपनी तस्वीरों के अनधिकृत उपयोग के खिलाफ याचिका दायर की है।

    Hero Image
    पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद पति अभिषेक ने भी लगाई है दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की याचिका पर बड़ा आदेश दिया है। अभिनेत्री ने 9 सितंबर को एक याचिका लगाकर उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरों को कपड़ों और विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर लगाकर बेचने पर रोक की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट ने माना कि इससे एक्ट्रेस की गरिमा के साथ जीने के अधिकार पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, प्रोडक्ट्स पर AI जेनरेटेड फेक तस्वीरों पर बिफरीं बॉलीवुड स्टार

    जानकारी के मुताबिक, बीते  9 सितंबर को अभिनेत्री ऐश्वर्या की लगाई गई याचिका पर न्यायालय ने अंतरिम निषेधाज्ञा दी है। कोर्ट के इस आदेश से अभिनेत्री के प्रचार और व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की। 

    न्यायालय ने कहा कि जब किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की पहचान का उपयोग उनकी सहमति के बिना किया जाता है, तो इससे न केवल उन्हें व्यावसायिक नुकसान हो सकता है बल्कि उनके गरिमा के साथ जीने के अधिकार पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

    पत्नी ऐश्वर्या की तर्ज पर ही पति अभिषेक बच्चन ने भी बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका लगाकर ऐसे उत्पादों पर उनकी मंजूरी के बिना तस्वीर चस्पाने पर रोक लगाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दायर की याचिका, खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा