रामजस कॉलेज में हंगामा, छात्रों के बीच झड़प, पुलिस ने कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त
वामपंथी छात्र संगठन पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बुधवार को दो छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प और फिर पुलिस से भिड़ंत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तनाव के बीच वामपंथी छात्र संगठन पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#WATCH AISA protest against ABVP and Delhi Police outside PHQ, raise 'Atyaachar se Azadi, ABVP se Azadi' slogans #Ramjas pic.twitter.com/AwxpZMZbIL
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
जेएनयू के छात्र उमर खालिद को दिल्ली यूनिवर्सिटी में बुलाए जाने को लेकर बुधवार को खासा हंगामा हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया। रामजस कॉलेज में हुए इस हंगामे के एक दिन बाद कैंपस में एक शिक्षक के पर कुर्सी फेंकी गई और सभी कक्षाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने मारपीट में शामिल छात्रों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास का बड़ा हमला, ABVP देश में पेशेवर अपराधियों का गिरोह
बता दें कि बुधवार को करीब 20 छात्र और कम से कम एक शिक्षक और एबीवीपी के बीच मारपीट का मामला सामने आया। दिल्ली पुलिस से भी इस बात की जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जरूरत से ज्यादा बल का इस्तेमाल किया। कॉलेज में हिंसा को लेकर पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने कहा 'यह देश की राजधानी है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
रामजस में एक साहित्य सम्मेलन में जेएनयू छात्र उमर खालिद जिनके खिलाफ पिछले साल देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था और जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद को बुलाया गया था। लेकिन इस न्यौते के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर कॉलेज में 'देशद्रोही गतिविधियां' होने का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। बुधवार को जब उमर और शेहला रशीद को बुलाने का फैसला रद कर दिया गया तो कुछ छात्र और शिक्षकों ने मिलकर रामजस कॉलेज में इसका विरोध किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट
क्या है मामला
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में पिछले दिनों 'कल्चर्स ऑफ प्रोटेस्ट' पर सेमिनार होना था। इसमें उमर खालिद और शेहला राशिद को बुलाया गया। जेएनयू के स्टूडेंट्स को बुलाने पर एबीवीपी ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध का एलान किया था। आरोप है कि इस दौरान पथराव हो गया। विरोध के चलते खालिद और शेहला का इनविटेशन रद कर दिया गया।
बुधवार को कुछ स्टूडेंट्स और टीचर्स ने सेमिनार में अड़ंगा डालने वाले ABVP मेंबर्स के खिलाफ एक्शन की मांग करते हुए मार्च निकालने की कोशिश की। एबीवीपी मेंबर्स ने मार्च को आगे नहीं बढ़ने दिया और स्टूडेंट्स-टीचर्स को कथित तौर पर रामजस कॉलेज के अंदर बंद कर दिया। AISA से जुड़े स्टूडेंट्स ने बंधकों को छुड़ाने के लिए कैंपस में घुसने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।