अमेरिकी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट
पुलिस के मुताबिक मामले में पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं, इनके आधार पर वह आरोपियों को सख्त सजा दिलाने में सफल हो जाएगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। कनॉट प्लेस स्थित फाइव स्टार पार्क होटल में 25 वर्षीय अमेरिकी युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट में 50 गवाहों के नाम शामिल हैं।
चारों आरोपियों टूरिस्ट गाइड अनिरुद्ध सिंह, बस चालक ओम प्रकाश, हेल्पर मकसूद व पार्क होटल के कर्मचारी विवेक के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, कुकर्म, जान से मारने की धमकी, मारपीट व गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में चार्जशीट दायर की गई है।
दिल्ली में अमेरिकी महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने फोन पर किए सनसनीखेज खुलासे
पुलिस के मुताबिक मामले में पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं, इनके आधार पर वह आरोपियों को सख्त सजा दिलाने में सफल हो जाएगी। युवती को जल्द न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने कोर्ट से जल्द ट्रायल शुरू करने का अनुरोध किया है। सबसे पहले पीड़ित युवती की गवाही होगी।
बता दें कि युवती ने अमेरिका की एनजीओ के जरिये बीते 3 दिसंबर को तत्कालीन पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा से शिकायत की थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती ने आरोप लगाया था कि पिछले साल जब वह टूरिस्ट वीजा पर दोस्तों के साथ भारत घूमने आई थी तो 8 और 9 मार्च को पांच आरोपियों ने होटल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म व कुकर्म किया था। आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई भी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।