जाना था बागडोगरा पहुंच गए भुवनेश्वर... हवा में पता चला कि गलत है Flight, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री को बागडोगरा जाना था लेकिन वह गलती से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट में चढ़ गया। उसे अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब विमान उड़ चुका था। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। IGI Airport से एक यात्री को बागडोगरा जाना था, लेकिन वह भुवनेश्वर जाने वाली Flight में सवार हो गया। यात्री व एयरलाइंस कर्मियों को इसका अहसास तब हुआ, जब विमान भुवनेश्वनर के लिए रवाना हो गया।
इस घटना को सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
एयरलाइंस का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा होने से रोकने के लिए SOP और Internal Briefing दोहराई जा रही है। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।
30 जुलाई को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान अपने निर्धारित समय पर भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। यह उड़ान लगभग अपना आधा सफर पूरा कर चुकी थी, तभी केबिन क्रू से एक यात्री ने संपर्क किया और बताया कि उसे इस उड़ान में नहीं होना चाहिए।
केबिन क्रू ने तत्काल इस बाबत कॉकपिट क्रू को जानकारी दी। मामला सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण कप्तान ने इस बारे में भुवनेश्वर और आईजीआई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी। यह उड़ान अपने निर्धारित समय पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो गई।
आखिर कैसे हो गई इतनी बड़ी चूक
शुरुआती जांच में पता चला कि दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रवाना होने से पहले इस विमान ने श्रीनगर से नई दिल्ली के बीच की यात्रा की थी। यहां से इस विमान से उतरकर यात्री को कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर बागडोगरा जाना था।
लैंडिंग के बाद बार-बार की उदघोषणा के बाद भी यात्री विमान में ही सवार रहा। इसकी वजह यात्री का गहरी नींद में होना था। गलती यह हुई कि इस पर किसी की नजर नहीं गई।
कुछ देर बाद इस विमान ने नई दिल्ली से भुवनेश्वर की नई यात्रा शुरू की। यात्रा के दौरान जब यात्री की नींद खुली तो उसे अहसास हुआ कि वह गलत गंतव्य वाले विमान में है।
उसने तत्काल केबिन क्रू को इससे अगवत कराया, लेकिन समस्या यह थी कि बड़ी गलती के बाद भी अब उड़ान को वापस नई दिल्ली लाया नहीं जा सकता था।
बाद में यात्री को उसी विमान से भुवनेश्चवर से नई दिल्ली लाया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि चूक कहां पर हुई, इसके जांच के लिए आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
नियम के पालन में यहां हुई गड़बड़ी
नियम के अनुसार, लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान सेसे डिबोर्ड कराने की जिम्मेदारी केबिन क्रू की होती है।
इसके बाद, एयरलाइंस सिक्योरिटी आकर जांच करती है कि विमान में कोई यात्री और सामान रह तो नहीं गया है, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस यहां पर गलती हो गई।
यह भी पढ़ें- नहीं देखें होंगे इतने अत्याधुनिक मेड इन इंडिया हथियार, International Police Expo में किया प्रदर्शित, देखें तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।