Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं देखें होंगे इतने अत्याधुनिक मेड इन इंडिया हथियार, International Police Expo में किया प्रदर्शित, देखें तस्वीरें

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो-2025 में स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया गया। मेड इन भारत निर्मित साइबर सुरक्षा ड्रोन और थ्रीडी फोरेंसिक मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। ईसीआइएल ने जैमर और ड्रोन-रोधी प्रणालियों का प्रदर्शन किया जो महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा में सहायक हैं। एवीआरड्यूस और पलाडिन एआइ ने भी आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    भारत मंडपम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो-2025 में निशाना लगाती महिला। फोटो: ध्रुव कुमार

    जागरण संवाददाता,नई दिल्ली। सुरक्षा और कानून व्यवस्था में स्वदेशी तकनीक का दो दिवसीय 10वें International Police Expo-2025 में प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

    बृहस्पतिवार को आरंभ हुए इस एक्सपो में Made In India (Made in Bharat) निर्मित साइबर सुरक्षा और आधुनिक ड्रोन की तकनीक को दिखाया गया। जहां थ्रीडी फोरेंसिक माॅडल, हथियार और गोला-बारूद, बख्तरबंद वाहन आदि लोगों लुभा रहे हैं।

    अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो-2025 में आधुनिक गन मशीन से निशाना लगाती युवती। फोटो: ध्रुव कुमार

    इसी तरह सुरक्षा वाहन, स्वायत्त नियंत्रण और हर क्षेत्र में बदलाव लाने वाले AI संचालित बिग डेटा जैसे अगली पीढ़ी के रक्षात्मक उपाय प्रदर्शित किए गए हैं। एक्सपो में तीन सौ से अधिक कंपनियों तथा पांच हजार से अधिक पुलिस व रक्षा कर्मी हिस्सा ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस एक्सपो में पानी के नीचे तीन सौ मीटर नीचे तक खोजबीन करने वाला ड्रोन । फोटो: ध्रुव कुमार

    एक्सपो में मेड इन भारत तकनीक आधारित थ्रीडी फोरेंसिक माॅडल, एआई बिग डेटा साॅल्यूशंस, हथियार, बख्तरबंद वाहन, स्वायत्त नियंत्रण प्रणाली व अन्य नवाचार को प्रदर्शित किया गया। जिन्होंने एक्सपो में आए विदेशियों का ध्यान आकर्षित किया।

    पुलिस एक्सपो-2025 में आधुनिक ड्रोन का अवलोकन करते लोग। फोटो: ध्रुव कुमार

    भारत सरकार (परमाणु ऊर्जा विभाग) के उद्यम इलेक्ट्राॅनिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआइएल) ने परीक्षा जैमर, वीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहन-माउंटेड जैमर, ड्रोन-रोधी प्रणाली, सीसीटीवी, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, आरएफआईडी सिस्टम, एन्क्रिप्शन डिवाइस और एक्स-रे मशीन का प्रदर्शन किया।

    पुलिस एक्सपो-2025 में प्रदर्शित मानव रहित एंटी ड्रोन गन का अवलोकन करते लोग। फोटो: ध्रुव कुमार

    ईसीआइएल के प्रतिनिधि ने कहा कि ये नवाचार समाज में सुरक्षा को बढ़ाते हैं, हमारे नेताओं, उद्योगों और हवाई अड्डों जैसे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा करते हैं। हमारे सिस्टम राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय सहित प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए गए हैं।

    पुलिस एक्सपो-2025 में आधुनिक मशीन गन से लाइव निशाना लगाते लोग। फोटो: ध्रुव कुमार

    उन्होंने आगे कहा, ड्रोन खतरों के खिलाफ हमारी प्रणालियां महत्वपूर्ण हैं। सरकार स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा दे रही है। एवीआरड्यूस टेक्नोलाजीज ने थ्रीडी फोरेंसिक माडल पेश किए, जो अपराध स्थल और दुर्घटना स्थल का मिलीमीटर सटीकता के साथ डिजिटल माडल बनाते हैं।

    पुलिस एक्सपो-2025 में प्रदर्शित लेजर एंटी ड्रोन गन। फोटो: ध्रुव कुमार

    पलाडिन एआई ने एआई आधारित बिग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफार्म का प्रदर्शन किया, जो स्थानीय भारतीय डेटा पर आधारित है और जांच को त्वरित बनाता है।

    ट्रिपल एस डिफेंस ने पूरी तरह स्वदेशी निर्मित पिस्तौल से लेकर स्नाइपर राइफल और एंटी-ड्रोन सिस्टम का प्रदर्शन किया, जिन्होंने सेवा व पुलिस सहित सभी को प्रभावित किया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी सॉफ्टवेयर कॉल सेंटर पर ईडी की छापेमारी, विदेशी लोगों को नकली सॉफ्टवेयर बेच ठगे 100 करोड़