Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI 500 के पार; एयर इंडेक्स WHO की निर्धारित सीमा से 65 गुना अधिक
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक हो गई है। IQAir वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली का PM2.5 स्तर WHO द्वारा निर्धारित सीमा से 65 गुना अधिक खतरनाक हो गया है। रविवार सुबह 5 बजे दिल्ली का एक्यूआई 507 दर्ज किया गया। हवा की गुणवत्ता बिगड़ने को लेकर दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट जारी है। दीवाली के दो दिन बाद रविवार को राजधानी का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया। रविवार सुबह 5 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंच गया है, जो दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
IQAir वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर छाई रही और AQI 507 दर्ज किया गया है, जिससे दिल्ली का PM2.5 स्तर WHO द्वारा निर्धारित सीमा से 65 गुना अधिक खतरनाक हो गया है। बता दें कि एक्यूआई 200-300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर ‘गंभीर से अधिक’ माना जाता है।
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
As per the CPCB, AQI continues to be in the 'Very Poor' category
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/71jWhpCPuD
— ANI (@ANI) November 3, 2024
ये भी पढ़ें-
दिल्ली-एनसीआर में लागू है ग्रेप-2 के प्रतिबंध
आनंद विहार का AQI 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार सुबह सात बजे दिल्ली के आनंद विहार का एयर इंडेक्स 427, अलीपुर का AQI 373, जहांगीरपुरी का AQI 394, चांदनी चौक का AQI 289, द्वारका का AQI 385, नजफगढ़ का AQI 373 और नरेला का AQI 359 दर्ज किया गया है।
वहीं, नोएडा का AQI 287, गाजियाबाद के लोनी का AQI 355 और गुरुग्राम के विकास सदन में AQI 259 रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले शनिवार रात 9 बजे दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI का औसत आंकड़ा 327 दर्ज किया गया।
दिल्ली का वायु प्रदूषण बन रहा वैश्विक खबर- अजय अग्रवाल
दिल्ली होटल महासंघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने वायु प्रदूषण की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि इससे दिल्ली में पर्यटन उद्योग काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। दीपावली के बाद विश्व के सबसे प्रदूषण शहरों के शीर्ष पर होने जैसी खबरें तेजी से पर्यटन उद्योग को प्रभावित करती है और लोग राष्ट्रीय राजधानी आने की योजना स्थगित करना शुरू कर देते हैं।
वहीं, नवंबर से जनवरी तक का मौसम पर्यटन उद्योग के लिए काफी बेहतर माना जाता है, लेकिन इन्हीं माह में दिल्ली के वायु प्रदूषण का मामला वैश्विक खबर बन रही है। उन्होंने कहा कि चार-पांच सालों से यह स्थिति हर वर्ष बदतर रूप में हमारे सामने है और अब स्थाई समस्या बन गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।