शातिर महिला ने AIIMS के हॉस्टल में किया ऐसा कांड, पुलिस अफसर भी हैरान; विदेशी मुद्रा बरामद
दिल्ली पुलिस ने AIIMS के हॉस्टल से चोरी करने वाली महिला को अरेस्ट किया है। महिला डॉक्टर का कोट पहनकर हॉस्टल में घुसती थी और कमरों से आभूषण सहित अन्य सामान चुराती थी। उसके पास से एक लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण स्कूटी और विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। महिला गाजियाबाद की रहने वाली है। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिणी जिला पुलिस ने एम्स के हॉस्टल से चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला डॉक्टर के कपड़े पहन कर हॉस्टल के अंदर घुसती थी। फिर कमरों से आभूषण सहित अन्य सामान चोरी करती थी।
बताया गया कि डॉक्टर का कोट देखने के बाद उसे कोई टोकता भी नहीं था। पुलिस ने उससे एक लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण, स्कूटी और विदेशी मुद्रा बरामद की है। महिला गाजियाबाद के बृज विहार की रहने वाली है।
निजी अस्पताल में करती थी काम
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला के पास मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। वह एक निजी अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।