Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS के डॉक्टरों के परिवारों को नहीं मिली राहत, अब 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार; ये है पूरा मामला

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:44 AM (IST)

    एम्स के डॉक्टरों के आवासीय परिसर पश्चिमी अंसारी नगर में दूषित पानी से बीमार होने का सिलसिला जारी है। अब तक 38 परिवारों के करीब 100 लोग गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीड़ित हो चुके हैं। पानी के सैंपल में फीकल बैक्टीरिया पाए जाने की पुष्टि हुई है। एम्स ने सर्विलांस शुरू कर दिया है। दूषित पानी के स्रोत का पता लगाने की कोशिश जारी है।

    Hero Image
    एम्स के डाक्टरों के आवासीय परिसर में नहीं रुका दूषित पानी से बीमारी का सिलसिला

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एम्स के डाक्टरों के आवासीय परिसर पश्चिमी अंसारी नगर में दूषित पानी से बीमार होने का सिलसिला अभी रुका नहीं है। इस वजह से अब तक 38 परिवारों में करीब 100 लोग गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीड़ित हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैकल्टी स्तर के एक वरिष्ठ डाक्टर ने बताया कि अंसारी नगर से लिए गए पानी के कुछ सैंपल की रिपोर्ट में भी फीकल बैक्टीरिया पाए जाने की बात सामने आई है। जिसके बाद एम्स ने कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डा. संजय राय के नेतृत्व में गठित डिजीज प्रिवेंशन एंड आउट ब्रेक रेस्पांस सेल ने सर्विलांस शुरू कर दी है। इस कमेटी में 10 डॉक्टर शामिल हैं।

    पानी के 15 सैंपल जांच के लिए भेजे 

    एम्स सूत्रों के अनुसार पश्चिमी अंसारी नगर से कल भी पानी के 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिन घरों में लोग बीमार हुए हैं उन घरों से पानी के सैंपल लिए गए हैं। छतों पर लगे पानी की टंकियों की साफ सफाई कराई जा रही है।

    डॉक्टर बताते हैं कि अब तक दूषित पानी के स्रोत का पता नहीं चला है। रेस्पांस सेल गहनता से इसकी पड़ताल कराएगी। इस बाबत एम्स के पक्ष के लिए संस्थान के मीडिया डिविजन से संपर्क किया गया। वाट्सएप से मैसेज भी किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला।

    फीकल बैक्टीरिया मिलने का मामला आया सामने 

    पिछले दिनों एम्स के राष्ट्रीय वृद्धजन केंद्र व हास्टल नंबर चार के पानी में फीकल बैक्टीरिया मिलने का मामला सामने आया। एम्स के माइक्रोबायोली विभाग की लैब में हाल ही में हुई जांच में इन दोनों जगहों के पानी में फीकल पाया गया था।

    यह भी पढ़ें- AIIMS Research: देश के युवाओं में क्यों बढ़ रहा फेफड़े का कैंसर? सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

    इसके बाद संस्थान के डाक्टरों के आवासीय परिसर पश्चिमी अंसारी नगर में दूषित पानी के कारण 28 घरों में कई 65 से 70 लोग बीमार हुए। अब 38 घरों में बीमार लोग निकले हैं। इसमें कई डाक्टर भी शामिल बताए गए हैं।