देश के सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ कौन लड़ेगा केस, 35 साल का एक्सपीरियंस... CBI की वकालत कर चुके हैं ये दिग्गज
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। मान सीबीआई के लिए कई महत्वपूर्ण मामलों में पैरवी कर चुके हैं जिनमें बिहार से स्थानांतरित मामले भी शामिल हैं। वे 35 वर्षों से वकालत कर रहे हैं और सीबीआई के अधिवक्ता भी रह चुके हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुंबई में आतंकी हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा के मामले में केंद्र सरकार द्वारा विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए गए दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता नरेंद्र मान कई अहम मामले में सीबीआइ की तरफ से पैरोकारी कर चुके हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में CBI के अधिवक्ता रहे नरेंद्र मान
बिहार से मामला दिल्ली में स्थानांतरित होने के बाद नरेंद्र मान उक्त मामले में सीबीआई की तरफ से अदालत में जिरह करते थे। 35 साल से दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत कर रहे नरेंद्र मान करीब दस साल तक दिल्ली हाई कोर्ट में सीबीआई के अधिवक्ता रहे हैं।
कई अहम मामले में पैरोकारी की
नरेंद्र मान दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश माथुर के चैंबर से हैं और लंबे समय तक उनके साथ कई अहम मामले में पैरोकारी की है।
वरिष्ठ क्रिमिनल अधिवक्ता मोहित माथुर ने क्या बताया?
दिनेश माथुर के बेटे व वरिष्ठ क्रिमिनल अधिवक्ता मोहित माथुर ने बताया कि पूर्व रेल मंत्री एलएन मिश्रा की हत्या से लेकर हवाला मामले में उनके पिता के साथ लंबे समय तक वकालत की।
(अधिवक्ता नरेंद्र मान। जागरण फोटो)
यह भी पढ़ें- Tahawwur Rana LIVE: भारत लाया गया तहव्वुर राणा, थोड़ी देर में NIA कोर्ट में होगी पेशी
नरेंद्र मान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली और किरोड़ी मल कॉलेज से स्नातक किया। बताया गया कि वे हौज खास में रहते हैं।
बताया गया कि नरेंद्र मान ने सीबीआई के वकील के रूप में आपराधिक अपील, रिट याचिकाएं, आपराधिक पुनरीक्षण याचिकाएं, निरस्तीकरण याचिकाएं, आपराधिक विविध मामले आदि को संभाला है। इनके अलावा आनंद मार्गी के मामले जैसे न्यायमूर्ति ए.एन. रे, तत्कालीन सीजेआई, मेडिकल काउंसिल घोटाला, एआईसीटीई घोटाला और सीडब्ल्यूजी मामले, सीजीएचएस सोसायटी घोटाला, एफसीआरए के तहत मामले, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले, बैंकिंग धोखाधड़ी और अन्य मामले देखे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।