Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tahawwur Rana: NIA हेडक्वार्टर की तरफ आने वाले रास्ते बंद, तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रहेगा 26/11 का मास्टमाइंड

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:56 AM (IST)

    मुंबई में आतंकी हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया कि तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। जानकारी मिली है कि तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड को खाली करवा दिया गया है और वहां बेहद चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। आगे विस्तार से पूरा अपडेट।

    Hero Image
    मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुंबई में आतंकी हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा। इसे रखने के लिए एक हाई सिक्योरिटी वार्ड को खाली करवा कर वहां बेहद चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA हेडक्वार्टर की तरफ आने वाले रास्तों को किया बंद

    जेएलएन के पास एनआईए (NIA) हेडक्वार्टर की तरफ आने वाले रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है। यहां आतंकी तहव्वुर राणा को लाया जा रहा है।

    पटियाला कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा 

    उधर, टर्मिनल-3 पर तहव्वुर राणा को लेकर अभी कोई हलचल नहीं है। वहीं, पटियाला कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद

    जानकारी मिल रही है कि एनआईए मुख्यालय के सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद कर दिया गया है।

    शाम या रात तक दिल्ली लाया जा सकता है तहव्वुर राणा

    बताया गया कि आज शाम या रात तक तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया जा सकता है, उसके बाद उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा और तब तिहाड़ लाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'तहव्वुर राणा को बिरयानी देने की जरूरत नहीं...', भड़क उठे 26/11 के हीरो; बोले- तुरंत फांसी दो

    तिहाड़ देश का ऐसा जेल है, जहां  20 हजार कैदी को रखा जाता है। यहां छोटा राजन, यासीन मलिक के अलावा कई सारे कश्मीरी, अफगानी आदि आतंकियों को रखा गया है।