Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट पेशी, NIA को मिली तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड
Tahawwur Rana Extradition LIVE Updates: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया। NIA और R&AW की टीम के सुरक्षा घेरे में स्पेशल प्लेन से वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट पर ही NIA की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Tahawwur Rana LIVE: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत लाया गया। देर रात दिल्ली स्थित एनआईए अदालत में पेश किया गया। तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट पर ही NIA ने गिरफ्तार कर लिया गया था।
एनआईए को 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड मिली है। उसे विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।
राणा को अमेरिका से विशेष विमान में एनएसजी कमांडो के सुरक्षा घेरे में लाया गया। वहीं अमेरिका में उसे अमेरिकी स्काई मार्शल की निगरानी में विशेष विमान तक पहुंचाया गया था। आतंकवाद के मामले में अमेरिका से भारत को यह पहला प्रत्यर्पण है।
तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को सख्त सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष एनआईए अदालत में पेश किया। विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष पेश करके एनआइए ने तहव्वुर राणा की 20 दिन का रिमांड देने की मांग की। एनआईए की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नरेंद्र मान ने रिमांड की मांग करते हुए तहव्वुर राणा द्वारा भेजे गए ईमेल प्रस्तुत किए। करीब डेढ़ घंटे तक मामले में दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया।

अधिवक्ता लक्ष्य धीर को दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) की ओर से तहव्वुर राणा के लिया वकील नियुक्त किया गया है। वर्ष 2013 में सवाई मानसिंह विद्यालय, जयपुर से 12वीं पास की। 2013-18 में डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल ला यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी ऑनर्स और वर्ष 2013 में क्लैट परीक्षा में आल इंडिया 742 रैंक रहे हैं।
बंद कमरे में कार्यवाही चल रही है। अदालत में तहव्वुर राणा, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके वकील, एनआईए की कानूनी टीम, जज और उनके कर्मचारी मौजूद हैं।
एनआईए तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 20 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है।

एनआइए कार्यालय के बाहर जांच करती है डॉग स्क्वायड टीम
एलएसी पीयूष सचदेवा ने बताया कि वह तहव्वुर राणा के मामले को एडवोकेट लक्ष्य धीर के साथ मिलकर देख रहे हैं। राणा के रिमांड एडवोकेट के तौर पर उन्हें डीएलएसए ने नियुक्त किया है, क्योंकि उनके पास फिलहाल कोई वकील नहीं है।

पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर खड़ा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा। पुलिस ने किसी को भी अंदर जीने से रोक रखा है।
मुंबई में आतंकी हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाने वाले आतंकी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया।
तहव्वुर राणा को कार्गो टर्मिनल के रास्ते से बाहर ले जाया गया। गौरतलब है कि इसकी किसी को नहीं आशंका नहीं थी
विशेष एनआईए जज चंदरजीत सिंह के शाम 7:30 बजे के करीब पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। वे कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे। तहव्वुर राणा को कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश किए जाने की प्रबल संभावना है।
कुछ ही देर में तहव्वुर राणा एनआईए कोर्ट में पेश होगा। एनआइए कार्यालय के बाहर सड़क को बैरिकेड से बंद कर दिया गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक करवा लिया। 2008 की तबाही के पीछे मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कई वर्षों तक लगातार और ठोस प्रयास किए गए
एनआईए ने कहा कि राणा को उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्यवाही के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। राणा द्वारा प्रत्यर्पण को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो पाया।
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, "यह इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो, तो सब कुछ संभव है और इसी वजह से हम उसे वापस लाने में सक्षम हैं। कांग्रेस सरकार उसे वापस क्यों नहीं ला पाई? यह उन परिवारों के साथ न्याय है जो मुंबई हमले में मारे गए।"
#WATCH | Mumbai | On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana's extradition to India, BJP MLA Ram Kadam says, "It is a proud moment for each and every citizen of this country and it's a great diplomatic win under the Leadership of PM Narendra Modi...If there is a political… pic.twitter.com/vjppflFFwb
— ANI (@ANI) April 10, 2025
तहव्वुर राणा को आज शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया।
26/11 हमले की एक पीडि़त देविका रोटावन ने 64 वर्षीय पाकिस्तानी कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर खुशी जाहिर की और भारत एवं अमेरिका की सरकारों को इसके लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने राणा के लिए फांसी की सजा की मांग की।
देविका सीएसएमटी स्टेशन पर हुए हमले की प्रमुख गवाह थी और उन्होंने ही आतंकी अजमल कसाब की पहचान की थी। ताज महल पैलेस होटल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के कांस्टेबल राहुल शिंदे के पिता सुभाष शिंदे ने भी कहा कि उसे जेल में जिंदा रखकर नहीं छोड़ना चाहिए। उसे फांसी पर लटका देना चाहिए।
भारत से NIA के इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी आशीष बत्रा की लीडरशिप में एक मल्टी-एजेंसी टीम तहव्वुर राणा को हिरासत में लेने के लिए अमेरिका गई थी। टीम में सब-इंसपेक्टर जनरल रैंक की अधिकारी जया रॉय और तीसरे शख्स आईपीएस प्रभात कुमार हैं। रविवार को टीम अमेरिका रवाना हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, शाम सात बजे तक तहव्वुर राणा भारत आ सकता है।
तहव्वर राणा से पल्ला झाड़ने में पाकिस्तान जुट चुका है। पाकिस्तान ने कहा कि तहव्वुर राणा का पाकिस्तान से कोई नाता नहीं है। वो कनाडा का नागरिक है।
तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तान में पैदा हुए थे और उन्होंने वहां पढ़ाई की थी। बाद में वे कनाडा चले गए और एक व्यवसायी बन गए, कथित तौर पर आव्रजन सेवाओं में विशेषज्ञता हासिल की।
स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) कमांडो वाहन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुका है।
Delhi: Special Weapons and Tactics (SWAT) commando vehicle arrives at Patiala House Court pic.twitter.com/YMBwmcMWJM
— IANS (@ians_india) April 10, 2025
राणा पर भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश और आतंकवादी कृत्यों के आरोप लगाए गए हैं।
यदि दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें आजीवन कारावास या मृत्युदंड का सामना करना पड़ सकता है।
जेल अधिकारियों का कहना है कि तिहाड़ में पहले से ही कई आतंकी व गैंगस्टर बंद हैं। किसे किस जेल में रखा जाएगा, इसे लेकर एक सिक्योरिटी ऑडिट होती है, इसके बाद उसे जेल अलॉट किया जाता है।
तहव्वुर राणा को गिरफ्तार करने की NIA की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया। थोड़ी देर में उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
तहव्वुर राणा को दिल्ली में एनआईए की हिरासत में रखा जाएगा। एनआईए और दूसरी टीम उससे पूछताछ करेगी।
कुछ ही देर में पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगी राणा की फ्लाइट।
जेएलएन के पास NIA हेडक्वार्टर की तरफ आने वाले रास्तो को पुलिस में बंद कर दिया है। यहां आतंकी तहव्वुर राणा को लाया जा रहा है।
राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आइबी के निदेशक तपन डेका और विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी उपस्थित थे। बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, भारत में कुछ और आतंकी हमलों में राणा की भूमिका के सुबूत मिले हैं। इन मामलों में राणा के विरुद्ध नई एफआइआर दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही एजेंसी आइएसआइ के साथ मिलकर भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में भी नई एफआइआर दर्ज करने पर विचार कर रही है।
तहव्वुर राणा पर भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश और आतंकवादी कृत्यों के आरोप लगाए गए हैं।
यदि दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें आजीवन कारावास या मृत्युदंड का सामना करना पड़ सकता है।
जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, जो एनआईए मुख्यालय के सामने है उसे बंद कर दिया गया है। तहव्वुर राणा को थोड़ी देर में एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा।
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कुछ ही घंटों में भारत लाया जाएगा। इसके बाद उसे दिल्ली स्थित एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा।