Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छोटे-छोटे बच्चे हादसे का शिकार हो रहे, लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं', आप का दिल्ली सरकार पर हमला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:55 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) ने नाले और सीवर में गिरने से बच्चों की मौत पर भाजपा सरकार की आलोचना की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खुले नाले मासूमों की जान ले रहे हैं और सरकार सो रही है। वेलकम इलाके में एक बच्चे की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार पर लीपापोती करने का आरोप लगाया और इसे भाजपा की नाकामी का प्रमाण बताया।

    Hero Image
    छोटे-छोटे बच्चे हादसे का शिकार हो रहे लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं : आप

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने नाले और सीवर में गिरकर हो रही मासूम बच्चों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। "आप" के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि राजधानी में खुले नाले एवं सीवर मासूम बच्चों की जान ले रहे हैं और दिल्लीवालों के लिए विपदा बनी चार इंजन वाली भाजपा सरकार सो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के वेलकम इलाके में भी एक बच्चा नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगता है कि सरकार है ही नहीं। किसी की कोई जवाबदेही नहीं है। किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। दिल्ली सरकार द्वारा हर हादसे पर बस लीपापोती हो रही है।

    उनका कहना है कि देश की राजधानी में खुले नालों में गिरने से बच्चों की मौत हो रही। चार इंजन वाली भाजपा सरकार की नाकामी का इससे बड़ा और क्या सबूत होगा? भाजपा सरकार की वजह से एक और मासूम की जान चली गई।

    पिछले तीन महीनों में भाजपा सरकार की लापरवाही की वजह से 30 से ज़्यादा लोगों को जान जा चुकी है। नालों में डूबकर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन रेखा गुप्ता सरकार कोई कार्यवाही करने की बजाय लीपापोती करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- New Train: गया से दिल्ली और सूरत के लिए जल्द चलेंगी नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी