New Train: गया से दिल्ली और सूरत के लिए जल्द चलेंगी नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. भीम सिंह को गया से नई दिल्ली और सूरत के लिए नई ट्रेनें चलाने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को ट्रेनों के संचालन की व्यावहारिकता का अध्ययन करने का आदेश दिया है। सांसद ने दानापुर-उधना एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का भी अनुरोध किया था।

राज्य ब्यूरो, पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गया से नई दिल्ली एवं गया से सूरत शहर के लिए नई ट्रेन शीघ्र चलाने का भरोसा सांसद डॉ. भीम सिंह को पत्र लिखकर दिया है।
मंत्री ने राज्यसभा सदस्य डॉ भीम सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि अधिकारियों को दोनों ट्रेनों के संचालन की व्यावहार्यता अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों डॉ भीम सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से शिष्टाचार मुलाकात कर उपरोक्त दोनों ट्रेनों के साथ-साथ दानापुर- उधना एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने का अनुरोध किया था। यह ट्रेन अभी साप्ताहिक है।
सांसद ने रेल मंत्री को बताया था कि तीनों ट्रेनों के संचालन हो जाने से बिहार एवं गुजरात की जनता को लाभ मिलेगा। सूरत में पांच लाख बिहारी प्रवासी रहते हैं, उनके लिए तो वरदान साबित होगा ही, गुजरात से बड़ी संख्या में हिंदू गयाजी एवं बौद्ध धर्म के लोग बोधगया आने में भी सुगमता होगी।
रेल मंत्री की पहल के लिए सांसद ने आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि इससे आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में कई राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलने का अनुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।