Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंजाब को कुछ लोगों ने समझ लिया ATM', स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट डालकर उठाया बड़ा सवाल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:23 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है। स्वाति मालीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुछ लोगों ने पंजाब को अपना एटीएम समझ लिया है। इस पोस्ट में उन्होंने रेत खनन ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल एस्टेट का जिक्र भी किया है।

    Hero Image
    स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है।  

    स्वाति मालीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुछ लोगों ने पंजाब को अपना एटीएम (ATM) समझ लिया है। इस पोस्ट में उन्होंने रेत खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल एस्टेट (Sand Mining, Transfer-Postings and Real Estate) का जिक्र भी किया है।

    बता दें कि आप सांसद स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि इस लूट को रोकना पड़ेगा। पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी व केजरीवाल स्वाति मालीवाल के निशाने पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशुतोष ने भी पार्टी पर हमला बोला

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के दो दिन बाद इसके पूर्व नेता आशुतोष ने भी पार्टी पर हमला बोला। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को खरी खोटी सुनाई। सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे भले ही आठ फरवरी को आए हैं, लेकिन पार्टी बहुत पहले ही खत्म हो गई थी। 

    अपने लिए शीशमहल बनाना शुरू कर दिया

    उन्होंने चेतावनी दी कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पंजाब पर कब्जा करने के लिए संघर्ष करेगी, क्योंकि उसने क्रांति की नैतिकता खो दी है। कभी केजरीवाल के करीबी सहयोगी रहे आशुतोष ने कहा कि आप तभी खत्म हो गई थी, जब पार्टी के नेताओं ने चार्टर्ड प्लेन लेना, आलीशान घरों में रहना और अपने लिए शीशमहल बनाना शुरू कर दिया"। 

    मीडियाकर्मियों को डराने-धमकाने की भी आलोचना की

    शीशमहल को लेकर टिप्पणी सीधे तौर पर केजरीवाल पर लक्षित थी, जिन पर भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आशुतोष ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के डॉ. हर्षवर्धन से हार गए थे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वर्ष 2018 में आप छोड़ दी। एक्स पोस्ट में उन्होंने आप नेताओं द्वारा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त करने और मीडियाकर्मियों को डराने-धमकाने की भी आलोचना की। 

    यह भी पढ़ें- 'गुंडे विभव कुमार को भगवंत मान का सलाहकार बना रखा है', स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

    उन्होंने आप के चुनाव पूर्व आरोपों की ओर भी इशारा किया और हरियाणा से दिल्ली में जहरीला पानी आने के आरोप की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आप को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसने अपनी नैतिकता खो दी। आप एक चुनाव लड़ने वाली पार्टी बन गई। वह कुर्सी से चिपक गई। आप की संपत्ति उसकी नैतिकता थी। जब वह खो गई, तो सरकार भी चली गई। पंजाब को बचाना भी मुश्किल होगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro: येलो लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो परिचालन प्रभावित, यात्री परेशान