Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुंडे विभव कुमार को भगवंत मान का सलाहकार बना रखा है', स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:01 PM (IST)

    राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कुछ लोग पंजाब को अपना निजी एटीएम समझने लगे हैं। पंजाब की जनता और विधायकों में बहुत गुस्सा है। अरविंद केजरीवाल ने अपने गुंडे विभव कुमार को भगवंत मान का मुख्य सलाहकार बना रखा है। क्या पंजाब से लूटा गया पैसा अब दिल्ली आ रहा है? जब पंजाब ने अरविंद केजरीवाल को जनादेश दिया है तो उन्होंने पंजाब के लिए क्या किया है?

    Hero Image
    स्वाती मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आप पर निशाना साधा है। पिछले साल विभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाकर वह चर्चा में आई थीं। उन्होंने फिर से विभव कुमार पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंडे विभव कुमार भगवंत मान का सलाहकार

    राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "कुछ लोग पंजाब को अपना निजी एटीएम समझने लगे हैं। पंजाब की जनता और विधायकों में बहुत गुस्सा है। अरविंद केजरीवाल ने अपने गुंडे विभव कुमार को भगवंत मान का मुख्य सलाहकार बना रखा है। क्या पंजाब से लूटा गया पैसा अब दिल्ली आ रहा है? जब पंजाब ने अरविंद केजरीवाल को जनादेश दिया है, तो उन्होंने पंजाब के लिए क्या किया है?"

    'केजरीवाल जी, अब आप सुधर जाइए'

    उन्होंने आगे कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चुनाव हारे हैं, तब से वे पंजाब आ रहे हैं। पंजाब के सभी विधायकों को संदेह है कि केजरीवाल पंजाब में अपनी हुकूमत स्थापित नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आज सभी विधायक केजरीवाल से मिले। मैं कहना चाहती हूं कि केजरीवाल जी, अब आप सुधर जाइए वरना पंजाब के हालात भी दिल्ली जैसे हो जाएंगे।"

    वहीं, उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है।

    स्वाति मालीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुछ लोगों ने पंजाब को अपना एटीएम (ATM) समझ लिया है। इस पोस्ट में उन्होंने रेत खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल एस्टेट (Sand Mining, Transfer-Postings and Real Estate) का जिक्र भी किया है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: दिल्ली की जनता ने सालों तक नकारा, पार्टी बदली तो चमक गई इन नेताओं की किस्मत