Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: येलो लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो परिचालन प्रभावित, यात्री परेशान

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:27 PM (IST)

    डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ओएचआई टूटने से सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ओएचआई पीली लाइन पर टूटी है। जहांगीरपुरी और समयपुर बादली के बीच सेवाएं देरी से चल रही हैं। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि जैसे ही इसकी मरम्मत हो जाएगी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

    Hero Image
    येलो लाइन पर ओएचई टूटने से मेट्रो का परिचालन प्रभावित(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ओएचई टूटने से सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ओएचई पीली लाइन पर टूटी है। जहांगीरपुरी और समयपुर बादली के बीच सेवाएं देरी से चल रही हैं। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।

    इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं। मेट्रो लाइनें प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    मेट्रो में आशाराम के विज्ञापन लगाने पर भड़के लोग

    वहीं, दिल्ली मेट्रो को लेकर एक खबर यह है कि मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर बलात्कार के दोषी आसाराम के विज्ञापन लगाए जाने से लोग नाराज हो गए। कई लोगों ने मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर लगाए गए आसाराम के बड़े-बड़े होर्डिंग्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पर आसाराम के कार्यक्रम का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए तीखे सवाल पूछे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद डीएमआरसी ने मामले का संज्ञान लिया और मेट्रो से आसाराम के इस विवादित विज्ञापन को तुरंत हटाने का आदेश दिया है।

    (दिल्ली मेट्रो के अंदर लगे आसाराम के विज्ञापन। जागरण फोटो)

    लोगों को पसंद नहीं आया विज्ञापन

    मेट्रो में लगे विज्ञापन होर्डिंग में आसाराम की मुस्कुराती हुई तस्वीर है और 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील की गई है। साथ ही विज्ञापन के सबसे ऊपर शीर्षक में आसाराम को पूजनीय बताया गया है। लोगों को यह विज्ञापन पसंद नहीं आया।

    कीर्ति नगर स्टेशन पर भी लगे हैं ये विज्ञापन

    एक महिला ने इस विज्ञापन की होर्डिंग एक्स पर पोस्ट की और कहा कि विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एक बलात्कारी और यौन उत्पीड़न करने वाले का पोस्टर लगाया गया है। यहां से रोजाना हजारों छात्र गुजरते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने पोस्ट किया कि ये विज्ञापन आजादपुर और कीर्ति नगर स्टेशनों पर भी लगे हैं। समझ में नहीं आता कि बलात्कार का आरोपी कैसे ऐसे विज्ञापन लगा सकता है और दिल्ली मेट्रो इस बलात्कारी के इस आयोजन का प्रचार करने में व्यस्त है।

    नहीं हटाया जा रहा विज्ञापन

    एक अन्य व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा की खराब स्थिति के बावजूद एक बलात्कार के दोषी को मेट्रो में विज्ञापन स्लॉट मिल रहा है। लोगों ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस विज्ञापन को हटाया नहीं जा रहा है।

    यह भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान बलिदान