Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान बलिदान

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 06:47 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पास आईईडी धमाका हुआ है। इस विस्फोट में दो जवान बलिदान हो गए। वहीं एक अन्य जवान घायल भी हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमाका आतंकियों की साजिश है। फिलहाल जवानों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Blast: अखनूर सेक्टर के पास हुआ धमाका (फाइल फोटो)

    एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास धमाके की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस धमाके में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैनिक गश्त कर रहे थे। तभी भट्टल क्षेत्र में एक चौकी के पास करीब 3 बजकर 50 मिनट पर तेज धमाका हुआ। इस हादसे में तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें दो जवानों की मौत हो गई। वहीं, घायल सैनिक अब खतरे से बाहर है।

    व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर दी जानकारी

    सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट कर बलिदानी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। कोर ने लिखा, अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की खबर मिली है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हमारे सैनिक क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर दो बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का षड्यंत्र नाकाम, अनंतनाग से 2 आतंकवादी गिरफ्तार; राइफलें और मैगजीन बरामद

    प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ। यह आईईडी आतंकवादियों द्वारा लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। 

    सिपाही ने खुद को मारी गोली

    उधर, श्रीनगर में 20 राष्ट्रीय राइफल्ज ई-कंपनी के एक सिपाही ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी सर्विस राइफिल से खुद को गोली मार आत्महत्या की। उसकी पहचान सत्यजीत कंढोल पुत्र सज्जाह हिंस निवासी पानीपत,परियाणा के तौर पर हुई है।

    जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह श्रीनगर की बादामीबाग फौजी छावनी में घटी। जानकारी के अनुसार उक्त सिपाही जो उसी फौजी छावनी में तैनात था,ने अपनी सर्विस राइफिल से खुद पर फायर कर दिया जिसके नतीजे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    उसके सहकर्मियों ने उसे तुरंत फौजी छावनी के भीतर ही सिथत सैन्य अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। उसकी मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, गोलीबारी में 7 मजदूरों की मौत; अमित शाह बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी