Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AAP विधायक नरेश बाल्यान दो दिन की पुलिस रिमांड में, पुलिस ने एक्सटॉर्शन केस में किया था गिरफ्तार

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:18 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें रविवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ...और पढ़ें

    आप विधायक नरेश बाल्यान को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने उन्हें रविवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। उन पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, नरेश बाल्यान को रविवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के एक मामले में नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनसे शनिवार को आरके पुरम के दफ्तर में लंबी पूछताछ की थी। दरअसल, गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई।

    बीजेपी नेता ने लगाए थे गंभीर आरोप

    बता दें, बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा और गौरव भाटिया ने नरेश बाल्यान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि इनके सबसे बड़े समर्थक गैंगस्टर हैं। नरेश बाल्यान वसूली एमएलए हैं। गैंगस्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एमएलए ने कहा कि फलाना बिल्डर से पैसे वसूल लें। इस तरह ये पूरी दिल्ली में गैंगस्टर्स रैकेट चला रहे हैं।

    विधायक ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया

    वहीं विधायक नरेश बाल्यान ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा था कि यह ऑडियो दो वर्ष पुरानी है। इस पर उन्होंने केस भी किया हुआ है। उनका कहना था कि भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि वह (नरेश) ही ऑडियो में बात कर रहे हैं, लेकिन यह झूठ है।

    देश से बाहर है कपिल सांगवान

    कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है और फिलहाल देश से बाहर है। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा के बहादुरगढ़ के नफे सिंह हत्याकांड और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का वह मास्टरमाइंड है। वह पांच वर्ष से विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है।

    यह भी पढे़ंः Naresh Balyan Arrested: AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, जबरन वसूली केस में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई