Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naresh Balyan Arrested: AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, जबरन वसूली केस में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 10:16 PM (IST)

    आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही थी। नरेश बाल्यान को इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डिटेन किया था। इससे पहले इस केस को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल देख रही थी।

    Hero Image
    AAP विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही थी। नरेश बाल्यान को इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में लिया था। आरके पुरम स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में इनसे लंबी पूछताछ की जा रही थी। बता दें, नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर और विधायक के बीच बातचीत के ऑडियो क्लिप का परीक्षण करने के बाद गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले बीजेपी ने आप विधायक नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। इसमें गैंगस्टर और बाल्यान के बीच बातचीत रिकॉर्ड थी। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को गैंगस्टर और वसूली वाली पार्टी बताया है।

    विधायक ने नंदू से बातचीत का वीडियो वायरल किया

    जानकारी के मुताबिक, नजफगढ़ के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से नरेश की बातचीत का एक वीडियो सामने आया था। नंदू यूके में रहता है। वह यूके के दिल्ली के बिल्डर को रंगदारी के लिए कॉल करता था और धमकी देता था। फिर विधायक नरेश उसमें मध्यस्थता कराता था। जो पैसे मिलते थे, उसमें ज्यादा पैसे नरेश खुद रख लेता था और कुछ पैसे नंदू को भिजवा देता था। इस बात की जानकारी नंदू को मिल जाने पर उसका विधायक से विवाद बढ़ गया था। इस पर नंदू ने जब विधायक को धमका दिया, तब विधायक ने बातचीत का वीडियो वायरल कर दिया था।

    बीजेपी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए थे गंभीर आरोप

    इससे पहले, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि इनके सबसे बड़े समर्थक गैंगस्टर हैं। एक एमएलए वसूली का रैकेट चला रहा है। नरेश बाल्यान वसूली एमएलए हैं। गैंगस्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार है कि एक माता के दो भाई। भाजपा ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एमएलए ने कहा कि फलाना बिल्डर से पैसे वसूल लें।

    बीजेपी आप को परेशान करने में जुटी: संजय सिंह

    नरेश बाल्यान को हिरासत में लिए जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा- जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की खस्ता हाल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तब से केंद्र सरकार, बीजेपी और अमित शाह बौखला चुके हैं और केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी के विधायकों को परेशान करने पर तुली हुई है। आज दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों और वसूली कॉल के पीड़ित AAP MLA नरेश बाल्यान जी को गिरफतार कर लिया। लेकिन मैं बता दूं कि बीजेपी और दिल्ली पुलिस का यह रवैया हमारा मनोबल नहीं तोड़ पाएगा।

    गिरफ्तारी से पहले यह बोले थे विधायक

    इस बारे में शनिवार दोपहर जब नरेश बाल्यान से बात की गई तो उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया था।उन्होंने कहा था कि यह आडियो दो वर्ष पुरानी है।इस पर उन्होंने केस भी किया हुआ है।उनका कहना था कि भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि वह (नरेश) ही आडियो में बात कर रहे हैं।लेकिन यह झूठ है।

    देश के बाहर से गैंग चला रहा है कपिल सांगवान

    कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है और फिलहाल देश से बाहर है।उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा के बहादुरगढ़ के नफे सिंह हत्याकांड और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का वह मास्टरमाइंड है। वह पांच वर्ष से विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस, केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश', सौरभ भारद्वाज के गंभीर आरोप