Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली बजट पर आतिशी ने खड़े किए सवाल, स्पीकर को लिखा पत्र; एक घंटे की बात पर क्यों छिड़ा विवाद?

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 01:19 PM (IST)

    भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए दिल्ली के बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सवाल खड़े किए हैं। इतना ही नहीं आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर चर्चा के लिए समय भी मांगा है। वहीं विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी के आरोप को गलत बताया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर एक घंटे की बात को लेकर क्यों विवाद छिड़ा है।

    Hero Image
    दिल्ली बजट पर आतिशी ने सवाल खड़े किए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के बजट को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखकर बजट पर चर्चा के लिए दो दिन का समय मांगा है।  

    आप नेता आतिशी ने उठाए ये सवाल

    नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "बजट सत्र का उद्देश्य बजट पेश करना और बजट पर चर्चा करना है, लेकिन कल जब आज के लिए कार्यसूची आई तो बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटा आवंटित किया गया। मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप क्या छिपा रहे हैं? आप बजट पर चर्चा क्यों नहीं चाहते? इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। मैंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर बजट पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय मांगा है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेंद्र गुप्ता की ओर से क्या कहा गया?

    विजेंद्र गुप्ता की ओर से कहा गया कि आतिशी से पत्र प्राप्त हुआ है। बजट पर चर्चा के लिए एक घंटे का समय दिया गया है। यह असत्य है। एक कहना तर्कसंगत नहीं है कि एक घंटे का समय दिया गया है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि 26 व 27 को चर्चा होगी। सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Budget 2025: AAP सरकार के कार्यकाल में पहली बार राजस्व घाटे में गई थी दिल्ली, चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

    कहा गया कि पत्र में जो विषय लिखा वह तर्कसंगत नहीं है। बजट पर पूरी चर्चा होगी। बजट शानदार है। एक लाख करोड़ का है। अगर आवश्यकता पड़ी तो सत्र की समयावधि भी बढ़ाई जाएगी। विपक्ष के आरोप असत्य और राजनीति से प्रेरित हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Budget 2025: हिसाब-किताब भी जान लीजिए, दिल्ली सरकार के पास कैसे आता है रुपया; कहां कितना होगा खर्च?