Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विपक्ष को खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग', ED पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं आतिशी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:10 PM (IST)

    आप नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर विपक्षी दलों को खत्म करने के लिए ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि ईडी राजनीतिक हथियार बन रही है। आतिशी ने शराब घोटाले को फर्जी बताया और कहा कि ईडी आप नेताओं को गिरफ्तार कर रही है लेकिन एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ।

    Hero Image
    जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार-आतिशी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आराेप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। आतिशी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी पर कड़ी टिप्पणी कर कहा है कि क्यों ईडी राजनैतिक हथियार बन रही है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को पिंजरे में बंद तोता बताया था। आतिशी ने शराब घोटाले को फर्जी बताया, उन्होंने कहा कि फर्जी शराब घोटाले में ईडी ने आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया, लेकिन आज तक ईडी एक पैसा बरामद नहीं कर सकी और कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी।

    सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी कहा था ईडी पिंजरे में बंद तोता: आतिशी

    उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उसके राजनीतिक हथियार बनने पर तीखी टिप्पणी की है। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ED पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ED पिंजरे में बंद तोता है और इसका राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले कुछ वर्षों का ED और CBI का रिकॉर्ड देखें तो साफ नजर आता है कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने के लिए किया गया। चाहे आम आदमी पार्टी के नेता हों या फिर बिहार, बंगाल, झारखंड समेत देश के कई राज्यों के विपक्षी नेता। सबको एक-एक कर निशाना बनाया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के कॉरिडोर को लेकर आया अपडेट, टेंडर प्रक्रिया पूरी; जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य