दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के कॉरिडोर को लेकर आया अपडेट, टेंडर प्रक्रिया पूरी; जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड को टेंडर दिया है। 8.38 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर आठ स्टेशन होंगे। साढ़े तीन वर्ष में बनने वाले इस कॉरिडोर से दक्षिणी और मध्य दिल्ली के बीच आवागमन सुगम होगा। इसमें तीन कोच की मेट्रो चलेगी और तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार के लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली है। डीएमआरसी ने हाल ही में इस कॉरिडोर के निर्माण की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड को सौंपी है। इससे इस कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। अब जल्दी ही इस कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो जाएगा, जो साढ़े तीन वर्ष में बनकर तैयार होगा।
इससे दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के बीच आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। इस कॉरिडोर की लंबाई 8.38 किलोमीटर होगा और यह कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। इस कॉरिडोर पर आठ मेट्रो स्टेशन होंगे। केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले 24 मार्च 2024 को इस कॉरिडोर के निर्माण की स्वीकृति दी थी।
इसके बाद डीएमआरसी ने इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में 456.06 करोड़ रुपये की लागत से इस कॉरिडोर के 7.298 किलोमीटर हिस्से के एलिवेटेड वायाडक्ट और सात मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफार्म के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इसी क्रम में अब डीएमआरसी ने रेल विकास निगम को 447.4 करोड़ की लागत से इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर आवंटित किया है।
डीएमआरसी का कहना है कि कांट्रेक्ट एजेंसी परियोजना स्थल पर इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण लिए जल्द ही संसाधन जुटाना शुरू कर देगी। निर्माण कार्य के लिए संसाधन जुटाने में डेढ़ से दो माह समय लगता है। उम्मीद है कि डेढ़ से दो माह में इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह कॉरिडोर वायलेट लाइन के वर्तमान लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन को फेज चार में ही निर्माणाधीन गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के साकेत जी ब्लाक स्टेशन को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा।
इस कॉरिडोर पर तीन कोच की मेट्रो चलेगी। इससे इस कॉरिडोर के प्लेटफार्म की लंबाई 74 मीटर होगी, जो अन्य मेट्रो लाइन के प्लेटफार्म की तुलना में कम है। इस कारिडाेर के मेट्रो ट्रेन के एक कोच में करीब 300 यात्री सफर कर सकेंगे। इसलिए इस कॉरिडोर की एक मेट्रो ट्रेन में एक बार में करीब 900 यात्री सफर कर सकेंगे।
कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन
साकेज जी ब्लाक, पुष्प विहार, साकेत जिला अदालत, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश वन, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर।
होंगे तीन इंटरचेंज स्टेशन
इस कॉरिडोर पर साकेत जी ब्लाक, लाजपत नगर व चिराग दिल्ली ये तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे। साकेत जी ब्लाक निर्माणाधीन गोल्डन लाइन के स्टेशन के साथ, लाजपत नगर वायलेट लाइन (बल्लभगढ़-कश्मीरी गेट) के स्टेशन के साथ और चिराग दिल्ली मौजूदा मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन नोएडा-जनकपुरी पश्चिम) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।