Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी, अदालत ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस; दो हफ्ते में मांगा जवाब

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) ने विट्ठलभाई पटेल हाउस में कार्यालय के किराए की मांग के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और दो सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। आप ने सुइट आवंटन रद्द करने को चुनौती दी है आरोप लगाया कि निर्णय एकतरफा था और बिना किसी सूचना के लिया गया।

    Hero Image
    पार्टी कार्यालय के लिए किराया मांगने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची आप।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विट्ठलभाई पटेल हाउस में पार्टी कार्यालय के लिए किराए की मांग के खिलाफ आप आदमी पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने केंद्र सरकार को दो सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले को 22 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

    कार्यालय के लिए सुइट के आवंटन को रद करने को चुनौती

    आप ने अपने कार्यालय के लिए सुइट के आवंटन को रद करने को चुनौती दी है। आप की तरफ से किराए की मांग करने वाले 20 जून के नोटिस पर रोक लगाने का आग्रह किया। इसके जवाब में केंद्र सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया कि सुनवाई की अगली तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं होगी।

    केंद्र सरकार ने कहा कि एक नोटिस जारी होने के कारण इस मामले में कोई तात्कालिकता नहीं है। वहीं, आप ने दावा किया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के संपदा निदेशालय का निर्णय एकपक्षीय था और बिना किसी कारण बताओ नोटिस या सुनवाई का उचित अवसर दिए पारित किया गया था।

    विट्ठलभाई पटेल हाउस में डबल सुइट का आवंटन रद किया

    आप ने तर्क दिया कि संपदा निदेशालय ने कथित तौर पर बिना किसी सूचना के 14 सितंबर 2024 से विट्ठलभाई पटेल हाउस में एक डबल सुइट का आवंटन रद कर दिया और 17 जनवरी को इसकी जानकारी दी। आप ने कहा कि 6 मार्च और 13 मई को जारी पत्रों में प्राधिकरण ने कथित रद्दीकरण की तारीख से शुरू होने वाली समय अवधि से परिसर पर कब्जे के लिए आठ लाख रुपये से अधिक का किराया मांगा था।

    यह भी पढ़ें- AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता को ब्रिक्स सीसीआई में मिला प्रतिनिधित्व, प्रियंका कक्कड़ बनीं महिला विंग की सह-अध्यक्ष

    यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत, यह यू-टर्न...', पूर्व सीएम आतिशी का भाजपा पर तंज