'अरविंद केजरीवाल 3-4 दिनों में गिरफ्तार होंगे', आतिशी का दावा- कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मिली धमकी
आतिशी ने दावा किया कि हमारे पास मैसेज आया कि अगर आदमी पार्टी ने आईएनडीआईए नहीं छोड़ा तो आने वाले दो दिनों में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा। उन्होंने दावा किया हो सकता है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट शेयरिंग करेंगे तो शनिवार को या सोमवार को नोटिस आएगा और सीबीआई-ईडी द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजे जाने के बाद आतिशी ने बड़ा दावा किया है। दिल्ली की मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आने वाले तीन से चार दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को धमकी मिली है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मिली धमकी- आतिशी
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि आम आदमी पार्टी के पास एक मैसेज आया है कि अगर आदमी पार्टी ने आईएनडीआईए नहीं छोड़ा तो आने वाले दो दिनों में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा।
आतिशी ने दावा किया हो सकता है कि शनिवार को या सोमवार को नोटिस आएगा और सीबीआई-ईडी द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धमकी मिली है कि अगर आईएनडीआईए दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ेगा। अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट शेयरिंग करेंगे तो आने वाले तीन से चार दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा।
आतिशी बोलीं- भाजपा बहुत बड़ी गलती कर रही
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मैं बताना चाहती हूं कि यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र जनता का शासन होता है। इसमें किन्हीं भी पार्टियों को गठबंधन का अधिकार होता है। अगर आप इस तरह की धमकियां देकर आम आदमी पार्टी को डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।
INDIA Alliance की एकता से डरे Modi और BJP🫨
जब से Media में ख़बर चल रही है कि INDIA Alliance की Seat Sharing Final हो गई है
तब से AAP नेताओं को Message आया है कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री जी को दो दिनों में CBI से CrPC के Section 41 A का notice आएगा… pic.twitter.com/zAcgdOWWBs
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2024
केजरीवाल को ईडी ने भेजा सातवां समन
खास बात है कि दिल्ली की मंत्री ने केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुड़ी धमकी का दावा ऐसे समय में किया है, जब बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजा है। जांच एजेंसी ने समन भेजकर अरविंद केजरीवाल को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।