Updated: Mon, 10 Mar 2025 12:00 PM (IST)
पश्चिमी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घरेलू सहायिका ने पायलट के अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं ब्लैकमेल करके पायलट से लाखों रुपये ऐंठती रही लेकिन रुपये देते-देते पायलट थक गए और उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका इलाके में एक पायलट को घरेलू सहायिका को अपने घर पर काम पर रखना भारी पड़ गया। घरेलू सहायिका ने पहले पायलट के बारे में सारी जानकारी जुटाई। फिर खाने में कथित रूप से नशीला पदार्थ देकर मालिक को बेहोश कर दिया। इस दौरान उसने मालिक के अश्लील फोटो लिए और फिर दुष्कर्म का केस लगवाने के नाम पर ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये ऐंठती रही।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वह इतनी बेखोफ हो गई थी कि घर की चाबी भी मालिक को नहीं देती थी। मजबूरी में मालिक को ताला ही बदलना पड़ा। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो पायलट ने पुलिस को इसकी शिकायत की।
घरेलू सहायिका के साथ नहीं किया दुष्कर्म
द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने आरोपी घरेलू सहायिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मालिक ने घरेलू सहायिका के साथ कोई दुष्कर्म नहीं किया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
खाना बनाने का भी दे दिया था काम
द्वारका के शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एयरलाइन कंपनी में बतौर पायलट काम करते हैं और यहां पर अकेले रहते हैं। करीब ढाई वर्ष पहले उन्होंने घर की साफ सफाई के लिए घरेलू सहायिका को काम पर रखा था। बाद में घरेलू सहायिका को खाना बनाने का काम भी दे दिया।
शरीर पर नहीं था कोई कपड़ा
सहायिका आराम से काम करे और फिर चली जाए, इसलिए घर की एक अतिरिक्त चाबी भी उसे दे दी। धीरे-धीरे उसने उनके परिवार के बारे में जानकारी हासिल की। पिछले वर्ष चार मई में घरेलू सहायिका ने पायलट को दोपहर का खाना दिया। खाना खाते ही उन्हें चक्कर आने लगे। इसके बाद आरोपी ने उन्हें बेडरूम में जाने में मदद की, जहां वह बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और वह कमरे में मौजूद थी।
घरेलू सहायिका ने बताया कि उसने उस दौरान उसकी कुछ फोटो ली थीं। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह अपने पेशे और परिवार को देखते हुए इस बारे में किसी को भी नहीं बता सकते थे। पहले तो शिकायतकर्ता ने उसे पैसे दिए, लेकिन जब उसकी मांग ज्यादा बढ़ने लगी तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और उसे काम पर आने से भी मना कर दिया।
कॉल करवाकर केस करने के नाम पर डराया
छह जून को उसने पहले वकील, फिर अलग-अलग थानों से कॉल करवाकर केस करने के नाम पर डराया व पैसे ऐंठती रही। जब मालिक प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद जाने लगे तो उन्होंने घरेलू सहायिका से कहा कि वह अब प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद जा रहे हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसलिए उन्हें अब घरेलू सहायिका की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में उसने फिर से थाने से कॉल करवाया। शिकायतकर्ता जल्दी में हैदराबाद से दिल्ली आए और दो लाख से ज्यादा पैसे देकर उसे शांत करवाया।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: 5 दिन तक घर में कैद रहा अफसर, खुद को CBI अधिकारी बताकर ठगों ने लगाया 44.50 लाख का चूना
इसके बाद घरेलू सहायिका उनसे पांच लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे न देने पर उनकी नौकरी छुड़वाने, उन्हें बर्बाद करने व जेल में डलवाने की धमकी देने लगी। जब वह घरेलू सहायिका की बातों को मानते मानते थक गए तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Delhi News : वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑफर पड़ा महंगा, युवक के साथ जो हुआ सोचें नहीं होंगे आप
शिकायतकर्ता के अनुसार, घरेलू सहायिका की एक दोस्त ऐसे ही एक मकान मालिक पर झूठे आरोप लगवाकर उससे काफी पैसे ऐंठ चुकी थी। ऐसे में उसको इस बारे में सब पता था कि कैसे केस करना है और पैसे मिलने के बाद कैसे केस वापस लेना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।