Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News : वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑफर पड़ा महंगा, युवक के साथ जो हुआ सोचें नहीं होंगे आप

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:49 PM (IST)

    पीड़ित जाहिद मलिक की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाने ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिन खातों में ठगी की रकम गई है उनकी जांच कर जालसाजों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को उनके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया जिसमें वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑफर दिया गया था।

    Hero Image
    व्यक्ति को धोखा देकर विभिन्न खातों में 11.37 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। ओल्ड सीलमपुर इलाके में एक वेबसाइट पर रिव्यू देने के बदले मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से 11.37 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने टेलीग्राम एप के जरिए पीड़ित से संपर्क किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाने ने की एफआईआर दर्ज

    पीड़ित जाहिद मलिक की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाने ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिन खातों में ठगी की रकम गई है, उनकी जांच कर जालसाजों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

    जाहिद मलिक अपने परिवार के साथ पुराने सीलमपुर में रहते हैं। उनका मोबाइल स्क्रैप का कारोबार है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को उनके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जिसमें वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑफर दिया गया था।

    इस जरिए हुआ ठगी

    पीड़ित उनकी बातों में आ गए। पीड़ित के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने पीड़ित को बताया कि उसकी कंपनी विभिन्न वेबसाइट पर रिव्यू देती है, जिसके बदले में मुनाफा दिया जाता है।

    बातचीत के दौरान महिला ने पीड़ित की बैंक डिटेल व अन्य डिटेल हासिल कर ली। शुरुआत में पीड़ित को रिव्यू के बदले पैसे भी दिए गए। उन्हें झांसे में लेकर विभिन्न खातों में 11.37 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

    यह भी पढ़ें : कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, पत्नी भानवी सिंह ने दी शिकायत