Delhi Fire: सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भयंकर आग, पति-पत्नी की जलकर मौत
Delhi Crime दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में एक भयानक आग ने एक बुजुर्ग दंपति की जान ले ली। बी 2 ब्लॉक के घर में लगी आग में गोविंद राम नागपाल (80 वर्ष) और सेला नागपाल (78 वर्ष) की जलकर मौत हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। दंपति का बेटा अमेरिका में रहता है और बेटी दिल्ली के पश्चिम विहार में रहती है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के पाश इलाके सफदरजंग एन्क्लेव में बुधवार सुबह एक मकान की दूसरी मंजिल में भीषण आग लग जाने से कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। प्राथमिक जांच में पता चला कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:57 बजे सफदरजंग एन्क्लेव के बी-दो स्थित 204 नंबर मकान की दूसरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
इसके बाद पुलिस टीम अंदर पहुंची, जहां बुजुर्ग दंपती बेसुध अवस्था में पड़े थे। उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतकों की पहचान गोविंदराम नागपाल (80) और उनकी पत्नी शीला नागपाल (78) के रूप में हुई है।
रसोई के पास हुआ शॉर्ट-सर्किट
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि रसोई के पास शार्ट सर्किट हुआ था, जिस कारण मकान में आग लग गई। दंपती रसोई के पास वाले कमरे में सो रहे थे। फर्नीचर व परदों सहित अन्य सामान में जब आग लगी तो वहां धुंआ भर गया।
दंपती को कमरे से बाहर निकलने का समय भी नहीं मिला। वह कमरे के अंदर ही जिंदा जल गए। पुलिस ने आशंका जताई है कि धुंआ भरने के कारण दम घुटने से मौत हुई है। हालांकि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
खिड़की से लपटें निकली तो पता चला
हादसे के बारे में पुलिस और दमकल को पड़ोसियों ने सूचना दी थी। दंपती के फ्लैट के पीछे वाले मकान में रहने वाली पड़ोसी महिला को सबसे पहले हादसे का पता चला।
उन्होंने मकान के पीछे की खिड़की से आग की लपटें निकलते हुए देखी तो पुलिस को तुरंत सूचना दी। एहतियात के तौर पर मकान का पहला फ्लोर को भी खाली कराया गया।
बेटे के अमेरिका से आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
गोविंदराम नागपाल एक निजी कंपनी और शीला नागपाल विद्या निकेतन से सेवानिवृत्त हैं। गोविंदराम का बेटा विनीत नागपाल अमेरिका और बेटी पश्चिम विहार में रहती है। हादसे के बारे में विनीत को सूचना दी गई है। विनीत के बृहस्पतिवार को दिल्ली आने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।