Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पति ही निकला चोर, पत्नी के गहने-नकदी चुराकर पुलिस को दी सूचना; हैरान कर देगा पूरा मामला

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 04:47 PM (IST)

    दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने पत्नी के गहने और नकदी चोरी करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि घर में कोई भी बाहर का व्यक्ति नहीं घुसा। उधर इस घटना का खुलासा होने पर आसपास के लोग भी हैरान रह गए। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    पत्नी के गहने चोरी करने के आरोप में पति गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता खुद ही चोर निकला। उसने खुद अपनी पत्नी के गहनों की चोरी की और फिर खुद ही पुलिस से शिकायत कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका जिले की एंटी पीओ और जेल बेल सेल ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहने बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान उत्तम नगर के बुट्टा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    चोरी किए थे गहने और 45 हजार रुपये

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुट्टा सिंह ने उत्तम नगर थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके घर से सोने के गहने व 45 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि घर में कोई बाहर का व्यक्ति नहीं घुसा था।

    आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?

    बुट्टा सिंह की पत्नी इंदरजीत कौर ने बताया कि घर की दो चाबियां थीं। एक उनके पास और दूसरी उनके पति के पास। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बुट्टा सिंह घर में घुसते और नौ मिनट बाद निकलते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसने गहने गिरवी रखे थे। इसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

    कर्ज के दबाव में बनाई थी चोरी की योजना

    पूछताछ के दौरान पता लगा कि बुट्टा सिंह एक एसी रिपेयरमैन है और उसकी सेवक पार्क में दुकान है। उसने 2022 में कर्ज लेकर दुकान खरीदी, फिर एक लाख रुपये नवीनीकरण में लगाए। इसके बाद बैंक लोन से टैक्सी खरीदी, लेकिन नुकसान हुआ। कर्ज के दबाव में उसने पत्नी के गहने चुराने की योजना बनाई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गहने बरामद कर लिए।

    पानी का मीटर बरामद किया

    पश्चिमी दिल्ली में पालम गांव थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर पानी का मीटर बरामद किया है। आरोपित की पहचान पालम के सचिन कुमार उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। वह पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बन पहुंचा गोवा, कारोबारी का बनाया अश्लील वीडियो, 30 लाख की मांगी फिरौती; गिरफ्तार

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि पालम गांव थाने के पुलिस कर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे। जब वह पालम रेलवे रोड पर पहुंचे तो एक युवक को भागते हुए देखा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उससे पानी का मीटर बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: लूटपाट होने पर शख्स ने बदमाशों के साथ किया ये सलूक, अब दोनों गिरफ्तार; पुलिस भी हैरान