Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बन पहुंचा गोवा, कारोबारी का बनाया अश्लील वीडियो, 30 लाख की मांगी फिरौती; गिरफ्तार

    गोवा के एक होटल में एक व्यवसायी से 30 लाख रुपये ऐंठने वाले आरोपित इमाद खान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इमाद ने खुद को दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल का इंस्पेक्टर बताया था। उसने पीड़ित का वीडियो बनाकर उसे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने और मुकदमा भी दर्ज करने की धमकी दी थी।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 30 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल का इंस्पेक्टर बनकर गोवा के होटल में एक व्यवसायी से 30 लाख रुपये ऐंठने वाले आरोपित इमाद खान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला समेत कई साथी के साथ मिलकर आरोपित ने पीड़ित व्यवसायी का वीडियो बनाकर उसे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने और मुकदमा भी दर्ज करने की धमकी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे डरकर पीड़ित ने पहले 20 लाख रुपये दे दिया था। बाद में उनसे 10 लाख और ऐंठ लिया गया। मुंबई में गिरफ्तार करने के बाद गोवा पुलिस जब उसे लेकर गोवा जा रही थी तब मुंबई सहारा एयरपोर्ट पर वह पुलिस हिरासत से भाग गया था।

    इमाद खान यूपी के सहारनपुर का निवासी

    डीसीपी, आदित्य गौतम के मुताबिक इमाद खान, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसने एक महिला समेत दो लोगों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देने का डर दिखाकर उनसे 30 लाख रुपए की वसूली की थी।

    इमाद खान गोवा पुलिस की हिरासत में

    पीड़ित की शिकायत पर तीनों के खिलाफ गोवा के मापुसा थाने में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गोवा ले जाते समय मुंबई सहारा एयरपोर्ट से इमाद खान गोवा पुलिस की हिरासत से भाग गया था। इस संबंध में मुंबई के सहार थाने में भी केस दर्ज कर लिया गया था।

    इमाद ने खुद को नारकोटिक्स सेल का इंस्पेक्टर बताया

    इमाद खान उसके कुछ साथी गोवा के मापुसा के एक होटल में पीड़ित के पास आए और खुद को दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल का इंस्पेक्टर बनकर पीड़ित का मोबाइल फोन, दस्तावेज, लैपटॉप पासवर्ड, मोबाइल पासवर्ड, डिजिटल मीडिया एक्सेस, वॉलेट आदि ले लिया था।

    अश्लील वीडियो को वायरल करने की दी धमकी

    इमाद खान ने पीड़ित को धमकी दी कि वे इंटरनेट मीडिया पर उनका अश्लील वीडियो अपलोड करके समाज में छवि बर्बाद कर देंगे। इसके बाद उसने पीड़ित को छोड़ने और कोई एफआईआर दर्ज नहीं करने के बहाने उनसे 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। बाद में उसने पीड़ित को फिर से धमकी भरे कॉल कर उनसे 10 लाख रुपये और ऐंठ लिए।

    इंस्पेक्टर विवेकानंद की टीम ने इमाद को पकड़ लिया

    क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गोवा व मुंबई में वांछित इमाद खान, शिमला बाईपास रोड, आइएसबीटी, देहरादून के पास रहता है। इंस्पेक्टर विवेकानंद की टीम ने उसे पकड़ लिया। इमाद खान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, यमुना नगर, हरियाणा से बीकॉम किया है। इसके बाद उसने यमुना नगर में एकाउंटेंट के रूप में काम किया। 2023 में उसके चचेरे भाई ने दिल्ली के एक क्लब में शेफ के रूप में काम करना शुरू किया।

    मामले में कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए

    इस दौरान उसने इमाद की बासित, फैजान, भुवन, यासिर, सलमान व एक महिला से मुलाकात कराई। महिला ने इमाद को बताया कि वह मुंबई के एक व्यवसायी को जानती है, जिससे वसूली की जा सकती है। जिससे 20 अगस्त 2023 को वह और उसके अन्य साथी गोवा के मापुसा गए, वहां महिला द्वारा दो विला बुक किए गए और जबरन वसूली की गई। आरोपित बासित, फैजान, भुवन और यासिर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली सरकार के स्विमिंग पूल में 53 वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर आया संकट