Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: लूटपाट होने पर शख्स ने बदमाशों के साथ किया ये सलूक, अब दोनों गिरफ्तार; पुलिस भी हैरान

    दिल्ली में एक साहसी पीड़ित ने चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले बदमाशों का मुकाबला किया और उन्हें रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना में एक बदमाश का सिर फट गया जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों के कब्जे से मोबाइल फोन और पर्स बरामद कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 30 Mar 2025 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में एक साहसी पीड़ित ने चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले बदमाशों का मुकाबला किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। चाकू की नोंक पर लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों पर पीड़ित ने रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में एक बदमाश का सिर फट गया, जबकि दूसरे बदमाश को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मंगोलपुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों के कब्जे से मोबाइल फोन और पर्स बरामद कर लिया है।

    पीड़ित करता है ये काम

    जानकारी के मुताबिक, पीड़ित वैभव त्रिपाठी अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-25 में रहते हैं। वैभव कीर्ति नगर की एक कंपनी में सेल्स एंड मार्केटिंग का काम करते हैं।

    पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च की रात 12:30 बजे वह विकासपुरी में रहने वाले दोस्त से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे वह दीपाली चौक पहुंचे। जहां गलत दिशा से स्कूटर पर आ रहे दो युवकों ने उनकी बाइक के सामने अपनी स्कूटर रोक दी।

    इस तरह बदमाशों ने किया लूटपाट

    पीछे की सीट पर बैठा युवक उनके पास आया। उसके हाथ में चाकू था। उसने चाकू मारने की धमकी दी और पर्स व मोबाइल फोन देने को कहा।

    इसी बीच स्कूटी सवार युवक भी उसके पास आया और उसे थप्पड़ मारते हुए उसकी जेबों की तलाशी लेने लगा। इस दौरान बदमाशों ने उसकी जेब से पर्स और मोबाइल निकाल लिया और बाइक की चाबी भी छीन ली। इसी बीच बदमाशों के हाथ में चाकू देखकर वहां से गुजर रहे कुछ लोग रुक गए। तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने वैभव की तरफ रॉड फेंकी।

    पीड़ित ने ऐसे किया बचाव

    अपने बचाव में वैभव ने रॉड से बदमाशों पर वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सिर पर रॉड लगने से एक बदमाश नीचे गिर गया, जबकि दूसरा बदमाश घायल होने के बावजूद स्कूटी लेकर वहां से भाग गया। तभी वैभव ने एक राहगीर के मोबाइल से पुलिस को घटना की सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की मदद से घायल बदमाश को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। गिरने से बदमाश का मोबाइल और चाकू टूट गया। घायल युवक की पहचान राज सिंह के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से पर्स और बाइक की चाबी बरामद हुई।

    इस बीच दूसरा बदमाश भी इलाज के लिए उसी अस्पताल में आया। उसके भी सिर में चोट थी। पीड़ित ने जैसे ही उसकी पहचान की, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हेमंत के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें: क्या है उल्लास योजना? 80 साल के बुजुर्गों समेत 5000 निरक्षरों ने दी परीक्षा, पास करने पर संवर जाएंगी जिंदगी!