Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्सिडीज कार खरीदकर बुरा फंसा जुनैद साबिर, सच्चाई जान उड़े होश; अब काट रहा थाने के चक्कर

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 01:22 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने बिना लोन भरे फर्जी एनओसी बनवाकर अपनी मर्सिडीज कार बेच दी। लेकिन मर्सिडीज कार खरीदने वाले व्यक्ति को जब सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    एक व्यक्ति ने फर्जी एनओसी बनाकर अपनी मर्सिडीज कार बेच दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले एक व्यक्ति ने फाइनेंस पर ली हुई मर्सिडीज कार का लोन भरे बिना ही फर्जी एनओसी बनवाकर गाड़ी बेच दी। लोन का बकाया सात लाख रुपये है।

    शख्स को फर्जीवाड़े का पता चला तो उड़े होश

    पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला, तो उसने कार मालिक से पैसे जमा कराने और गाड़ी अपने नाम कराने को कहा, लेकिन पिछले तीन साल से कार मालिक न तो कार की किस्त भर रहा है और न ही गाड़ी उसके नाम करा रहा है। तंग आकर ने पीड़ित ने तुगलक रोड पुलिस थाने में फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी एनओसी बनाकर बेची मर्सिडीज कार

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मो. जुनैद साबिर अपने परिवार के साथ मीना बाग मौलाना आजाद मार्ग पर रहते हैं। उनका आरोप है कि पीतमपुरा के रहने वाले ऋषि राज पांडे से अक्टूबर 2021 में उन्होंने मर्सिडीज कार खरीदी थी। उसने कार फायनेंस कराई थी और उसकी फर्जी एनओसी बनाकर दे दी।

    फाइनेंस कंपनी के पैसे जमा नहीं किए

    बाद में पता चला कि कार का सात लाख रुपये फाइनेंस कंपनी का बकाया है। ऋषिराज पांडे ने भी बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज दिए थे। फिर उसने बकाया पैसा जमा करने और असली एनओसी देने का भरोसा दिया, लेकिन लगभग तीन साल बाद भी उसने फाइनेंस कंपनी के पैसे जमा नहीं किए।

    यह भी पढ़ें- 'बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है पुलिस', अफसरों के ट्रांसफर की मांग; CM आतिशी ने आयोग को लिखी चिट्ठी

    फर्जीवाड़ें के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई

    पीड़ित का आरोप है कि फर्जीवाड़े के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। आखिरकार 17 जनवरी को पीड़ित की शिकायत पर तुगलक रोड पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में भारी वाहनों की No Entry, गुरुग्राम में 7 KM लंबा लगा भीषण जाम; पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी