Trade Fair Tickets : दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशन पर बिकेंगे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें टाइमिंग और प्राइज
Delhi Trade Fair Tickets दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक लगने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। टिकट दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर भी मिलेगा।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International ) का टिकट दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर भी मिलेगा। मेला प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। शुरुआती पांच दिन व्यापारिक दर्शकों के लिए 14 नवंबर से टिकट मिलेगा।
इसके बाद प्रवेश के लिए आम लोगों को 19 से 27 नवंबर तक मेट्रो स्टेशनों पर टिकट बिकेगा। स्टेशन पर कस्टमर केयर सेंटर से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच खरीद सकते हैं।
इन स्टेशनों पर मिलेंगे ट्रेड फेयर की टिकट
वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो की 10 लाइनें संचालित हैं, जिसमें रेड, येलो, ब्लू, मैजेंटा, ग्रीन, वॉयलेट, पिंक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शामिल है। दिल्ली मेट्रो की ओर से इन सभी लाइनों के अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेड फेयर की टिकटों के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है।
इस बार दिल्ली मेट्रो के 67 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की टिकट बेचे जाएंगे। इनमें रेड लाइन पर शहीद भगत सिंह बस अड्डा मोहन नगर दिलशाद गार्डन शाहदरा सीलमपुर इंद्रलोक नेताजी सुभाष प्लेस रोहिणी वेस्ट और रिठाला शामिल है।
येलो लाइन में समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट, आई एन इ, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर आदि स्टेशन शामिल हैं।
व्यापार मेले की टाइमिंग
व्यापार मेले का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे रहेगा। प्रवेश टिकट शाम 4:30 बजे तक ही मिलेंगे।
व्यापार मेले की टिकट दर
दिन बिजनेस डे नॉन बिजनेस डे
वीकेंड और गजेटिड हॉलिडे (वयस्क) -- 500 रु. ---- 150 रु.
नॉन वीकेंड डे (व्यस्क) --------------- 500 रु. --- 80 रु.
वीकेंड और गजेटिड होलिडे (बच्चा) -------- 200 रु. --- 60 रु.
नॉन वीकेंड डे (बच्चा) ------------ 150 रु. --- 40 रु.
सीजन टिकट सभी पांच बिजनेस डे ------ 1800 रु. 1800 रु
सीजन टिकट सभी नौ नान बिजनेस डे --- 1800 रु. 1800 रु
सीजन टिकट सभी 14 दिन के लिए ----- 2,000 रु. 2,000 रु
नोट- सीनियर सिटीजन और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सभी दिन प्रवेश फ्री रहेगा। उन्हें टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।