MBA के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किशोरी ने खुद को आग लगाकर दी जान
पश्चिमी दिल्ली के रणहौला में एक एमबीए छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसी क्षेत्र में, एक 17 वर्षीय लड़की ने भी खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और दोनों मामलों की जांच जारी है। युवक विकास नगर का रहने वाला था और किशोरी अपने ताऊ के परिवार के साथ रहती थी।
-1762415121675.webp)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना क्षेत्र में एमबीए के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसके घर से चंद कदमों की दूरी पर 17 साल की किशोरी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। एक साथ दोनों की मौत को लेकर लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिए।
सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस दोनों के परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार उनकी टीम को आशीर्वाद अस्पताल से एक सूचना मिली। कालर ने बताया कि एक युवक ने अपने घर पर फंदा लगा लिया है और उसे अस्पताल लाया गया है। टीम फौरन अस्पताल पहुंची तो पता चला कि विकास नगर में रहने वाले सौरभ ने आत्महत्या कर ली है।
सौरभ अपने माता-पिता व परिजनों के साथ विकास नगर में रहते थे। इनके पिता का अपना कारोबार है। सौरभ सागरपुर स्थित संस्थान से एमबीए कर रहे थे। मंगलवार को उन्होंने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसकी मौत के बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस तरह मंगलवार को सौरभ के घर से कुछ ही दूरी पर एक किशोरी ने तीसरी मंजिल पर खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को राठी अस्पताल से खबर मिली। बाद में किशोरी के एम्स ले जाने का पता चला। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- सर्जरी कराकर किन्नर बना बांग्लादेशी नागरिक, पहचान छिपाने के लिए साड़ी पहनकर करता था मेकअप
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि किशोरी पास के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा था। किशोरी अपने माता-पिता से अलग ताऊ के परिवार के साथ रहती थी। मगलवार को इसकी बहन तीसरी मंजिल स्थित इसके कमरे में पहुंची तो कमरे से धुआं निकल रहा था। किशोरी बुरी तरह जली हुई थी। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।