Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के जश्न पर कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, पुलिस ने दी इन रास्तों से जाने की सलाह

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 06:50 PM (IST)

    कनॉट प्लेस में जुटने वाली लोगों की भीड़ के मद्देनजर इनर मिडिल और आउटर सर्किल पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

    नए साल के जश्न पर कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, पुलिस ने दी इन रास्तों से जाने की सलाह

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नए साल पर इंडिया गेट पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान पैदल लोगों की भीड़ बढ़ने पर इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। वाहनों को सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन स्थानों पर यातायात परिवर्तित रहेगा उनमें क्यू प्वाइंट, एमएलएनपी गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर, जनपथ गोलचक्कर, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड इत्यादि शामिल हैं।

    वहीं चिड़ियाघर में जाने वालों से मथुरा रोड पर भीड़ जमा होने की उम्मीद है। इस कारण यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड-मथुरा रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है। उधर इंडिया गेट जाने वाले आगंतुकों को यातायात पुलिस की तरफ से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की कहा है। ताकि उन्हें परेशानी न हो।

    कनॉट प्लेस के इनर और ऑउटर सर्किल में नहीं जा सकेंगे वाहन

    कनॉट प्लेस में जुटने वाली लोगों की भीड़ के मद्देनजर इनर, मिडिल और आउटर सर्किल पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहन से कनॉट प्लेस आने वालों के लिए गोल डाक खाना के पास काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग हैं। पटेल चौक के पास रकाबगंज रोड, मंडी हाऊस के पास बरोडा हाउस तक कॉपरनिकस मार्ग, मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड, पंचकुइया रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पर पहाड़गंज की तरफ, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और सी हेक्सागॉन, विंडसर प्लेस के पास राजेन्द्र रोड और रायसीना रोड पर पार्किग की व्यवस्था की गई है।

    आज रात नौ बजे के बाद नहीं जा सकेंगे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर

    नए साल के जश्न के दौरान राजीव चौक के आसपास होने वाली भीड़ को कम करने के लिए मंगलवार की रात नौ बजे से मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि प्रवेश द्वार आखिरी ट्रेन आने तक खुले रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दरअसल राजीव चौक से सटे इलाकों में नए साल पर भीड़ रहती है। इससे बचने के लिए डीएमआरसी ने यह कदम उठाया है। इस बीच मेट्रो स्टेशन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

    नववर्ष पर दमकल विभाग के 1300 कर्मी रहेंगे तैनात

    नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली पार्टियों के दौरान आग से बचाव के लिए दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है। संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने कनॉट प्लेस सहित प्रमुख 10 स्थानों पर दमकल की गाड़ियों को लगाया है। इस दौरान 1300 दमकल कर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अनहोनी पर आग को तुरंत काबू किया जा सके।

    दरअसल नए वर्ष पर कनॉट प्लेस सहित नई दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली के होटलों व अन्य आयोजन के दौरान वहां भारी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है। बीते कुछ महीनों में आग लगने की कई बड़ी घटनाओं से सबक लेते हुए दमकल विभाग सतर्कता बरत रहा है। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर को शाम साढ़े सात बजे से देर रात तक दमकल की दो गाड़ियां तैनात की जाएंगी। वहीं, साउथ एक्सटेंशन बाजार, गांधी नगर, राजौरी गार्डन, रानी बाग, छतरपुर, खान मार्केट, रोशन क्लब, पंचशील एन्क्लेव व वसंत विहार में भी एक-एक दमकल वाहन तैनात किए जाएंगे। इस दौरान आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए 1300 दमकल कर्मी तैयार रहेंगे।

    विभाग को गत वर्ष इस दिन आग की 85 सूचनाएं मिली थीं। दमकल अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर को जिन रेस्तरां, होटल और क्लबों में जाएं वहां आपात द्वार के बारे में पहले ही जानकारी रखें। क्योंकि आग लगने की स्थिति में आपात द्वार का पता नहीं होने से लोग वहां फंस जाते हैं और छोटी आग की घटना बड़ी वारदात बन जाती है।

     ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, जाम से बचने के लिए बेहतर विकल्प हैं ये मार्ग

     Delhi Metro: आज बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का एग्जिट गेट, ये है बड़ी वजह