Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, जाम से बचने के लिए बेहतर विकल्प हैं ये मार्ग

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 11:55 PM (IST)

    Delhi Traffic नववर्ष के आगमन की तैयारियों को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है। कई मार्केट और मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

    दिल्ली में आज कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, जाम से बचने के लिए बेहतर विकल्प हैं ये मार्ग

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली में जगह-जगह होने वाले नववर्ष के आगमन की तैयारियों को देखते हुए यातायात पुलिस ने भी व्यवस्था को बेहतर करने की तैयारी कर ली है। कई स्थानों पर वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, तो कई मार्गों पर डायवर्जन होगा। इसके अलावा कई मार्केट और मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त आयुक्त यातायात एनएस बुंदेला ने बताया कि पूरी दिल्ली के लिए यातायात पुलिस ने तैयारी की है। जश्न के माहौल में हुड़दंग मचाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस तैनात रहेगी। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा की जाने वाली ये व्यवस्थाएं 31 दिसंबर की रात में आठ बजे से लागू हो जाएंगी।

    कनॉट प्लेस और आसपास के क्षेत्र में यह होगी व्यवस्था

    कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी।

    कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए भी रणनीति बना ली है।

    पूर्व से पश्चिम के बीच उपयुक्त मार्ग

    • रिंग रोड
    • भैरों रोड, मथुरा रोड
    • सुब्रमण्यम भारती मार्ग
    • मदर टेरेसा क्रिसेंट
    • आरएमएल
    •  पार्क स्ट्रीट
    • शंकर रोड

    उत्तर से दक्षिणी की तरफ जाने वाले वाहन चालक इन मार्गों का करें प्रयोग

    • आइएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड
    •  दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर आश्रम तक
    • आइएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड
    •  रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति से होकर रिंग रोड।

    कनॉट प्लेस जाने वाले लोग यहां खड़े कर सकेंगे वाहन

    • गोल डाकखाना के पास
    • काली बाड़ी मार्ग
    • पंडित पंत मार्ग
    • भाई वीर सिंह मार्ग
    • आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास।
    • बड़ौदा हाउस तक कोपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास।
    • मिंटो रोड पर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र।
    • केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से ‘सी’ हेक्सागन तक।
    • विंडसर प्लेस के पास
    • राजेंद्र प्रसाद रोड
    • रायसीना रोड

    दक्षिणी दिल्ली से ऐसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

    • राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- झंडेवालान- देशबंधु गुप्ता रोड।
    • जीपीओ-काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- झंडेवालान- देशबंधु गुप्ता रोड।
    • विंडसर प्लेस- फिरोजशाह रोड- मंडी हाउस- डब्ल्यू-पॉइंट- ए-पॉइंट- डीडीयू मार्ग- बीएचएवी भूती मार्ग।
    • कनॉट प्लेस - चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित होगा।
    • वाहन चालक अजमेरी गेट की दूसरी एंट्री गेट ले सकते हैं। वे पहाड़ गंज - शीला सिनेमा होते हुए या फिर जेएलएन मार्ग की ओर से बीएसजेड मार्ग - दिल्ली गेट - जेएलएन मार्ग होते हुए अजमेरी गेट से होकर स्टेशन तक पहुंच सकते हैं

    ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: कल बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का एग्जिट गेट, ये है बड़ी वजह

     

    comedy show banner
    comedy show banner