Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली के जाफराबाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, 30 राउंड हुई फायरिंग

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 08:21 AM (IST)

    दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में करीब 30 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी के जाफराबाद थाना क्षेत्र में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दूसरे को जेपीसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इस खौफनाक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, जाफराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात करीब 1:40 बजे पुलिस को फायरिंग की घटना की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची तो उसे एक व्यक्ति मृत मिला, जिसकी पहचान जाफराबाद के फजील (31 वर्ष) के रूप में हुई। उसके भाई नदीम (33 वर्ष) की हॉस्पिटल में मौत हो गई। दोनों भाइयों को करीब 30 गोलियां मारी है। आशंका है रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों भाइयों में नदीम दिव्यांग था। 

    WhatsApp Image 2025-12-16 at 9.06.35 AM

    जाफराबाद पुलिस थाने में सेक्शन 103(1)/3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है।दिल्ली पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- भागने की कोशिश के दौरान दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, 24 आपराधिक मामलों में दर्ज था केस

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंदिर में पुजारी की पत्नी की हत्या का आरोपी कोर्ट में पेश, नहीं जताया पछतावा

    यह भी पढ़ें- मुखर्जी नगर के कैफे में मामूली विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला, SSC के अभ्यर्थी को अस्पताल में कराया भर्ती