Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Firing: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रोहिणी, प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर दहशत का माहौल

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 09:45 PM (IST)

    रोहिणी सेक्टर-24 में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर बदमाशों ने लगभग दो दर्जन गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कुछ गोलियां हवा में और कुछ प ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    दिल्ली के रोहिणी में प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर फायरिंग।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-24 में शुक्रवार शाम प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि बदमाशों ने लगभग दो दर्जन फायर किए। इनमें कुछ फायर हवा में किए और कुछ फायर घर के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर भी किए। फायरिंग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    रोहिणी जिला पुलिस ने बताया कि हवाई फायरिंग के अलावा बदमाशों ने नीले रंग की टोयोटा इनोवा कार को निशाना बनाया। कार की विंडशील्ड पर गोलियों के निशान पाए गए।

    WhatsApp Image 2026-01-02 at 21.35.48

    कॉल कर मांगी मोटी रकम

    शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि 26 व 29 दिसंबर को एक अनजान इंटरनेशनल नंबर से कई वाट्सऐप कॉल और वाइस मैसेज आए। कॉल करने वाले ने खुद को एक बड़ा गैंगस्टर बताया और जबरन वसूली के तौर पर मोटी रकम मांगी और उसे धमकियां दीं, जिसकी जानकारी उसने पहले पुलिस को नहीं दी थी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के लिए मुखबिरी करने के शक में दो दोस्तों पर चाकू से किया हमला, गोलियां भी चलाईं