'हर घर से हिड़मा निकलेगा', मिर्च स्प्रे और माओवादी नारों से गरमाया माहौल; देखें प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें
दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इन प्रदर्शनकारियों पर पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला करने और सड़क जाम करने का आरोप है। ये लोग दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे और मारे गए नक्सली माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
-1763971508759.webp)
इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाते अर्ध सैनिक बल के जवान। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला करने और इंडिया गेट सर्कल जाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी मौके पर 'तुम कितने हिड़मा मारोगे, हर घर से हिड़मा निकलेगा' के नारे लगा रहे हैं। दरअसल रविवार (23 नवंबर) को इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों का एक ग्रुप दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन करने पहुंचा था।
इस दौरान उन्होंने कुछ दिनों पहले मारे गए नक्सली माड़वी हिड़मा के समर्थन में पोस्टर दिखाए और इंडिया गेट सर्कल पर रोड जाम कर प्रदर्शन किया जिसके बाद जब पुलिस ने उनको हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला किया।
-1763971683286.jpg)
इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाते अर्ध सैनिक बल के जवान। जागरण
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की और 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो थानों में एफआईआर दर्ज की है, अभी तक 15 से ज्यादा गिरफ्तार हुए है।
-1763971708863.jpg)
कर्तव्यपथ थाने कुछ प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया है जिन पर बीएनएस की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223, 6 (2) दर्ज की गई है।
-1763971722528.jpg)
वहीं, दूसरी एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है जिसमे अन्य प्रदर्शनकारी अरेस्ट हैं।
-1763971759906.jpg)
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के विरोध इंडिया गेट पर प्रदर्शन करते लोग। जागरण
इन पर बीएनएस की धारा 223ए, 132,221, 121 ए, 126 (2), 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- India Gate Protest: 'माड़वी हिड़मा अमर रहे' के लगे नारे, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारी
यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर छिड़का पेपर स्प्रे, कई पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में नहीं सुधार, 11वें दिन भी 'बहुत खराब'
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अभी भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। राजधानी में लगातार 11वें दिन भी एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, सुबह नौ बजे एक्यूआई 396 दर्ज किया गया जबकि स्विस एप आइक्यू एयर ने 418 यानी 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड किया।
#UPDATE | Delhi Police have registered FIRs in two police stations. So far, 22 people have been arrested.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
At Kartavya Path Police Station, 6 male protesters have been arrested under BNS sections 74, 79, 115(2), 132, 221, 223, and 61(2).
The second FIR has been registered at… https://t.co/D6OimsXYtx

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।