India Gate Protest: 'माड़वी हिड़मा अमर रहे' के लगे नारे, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारी
दिल्ली के इंडिया गेट पर माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने 'माड़वी हिड़मा अमर रहे' जैसे नारे लगाए थे।
-1763959706689.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। India Gate Protest राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार में लिया गया है। पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे इस्तेमाल करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारियों के हाथ में कुख्यात माओवादी नेता माड़वी हिड़मा के समर्थन में पोस्टर देखे गए। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने 'माड़वी हिड़मा अमर रहे' जैसे नारे लगाए। माड़वी हिड़मा आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में मारा गया था।
इसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर छिड़का पेपर स्प्रे, कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस पर किया पेपर स्प्रे
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और सड़क पर बैठ गए। जब पुलिस उन्हें हटाने लगी तो कुछ लोगों ने अचानक पेपर स्प्रे कर दिया, जिससे मौजूद कर्मियों की आंखों और चेहरे पर गंभीर जलन हुई। घायलों को तत्काल आरएमएल अस्पताल भेजा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।